रालोसपा की प्रदेश महासचिव स्वीटी प्रिया ने रालोसपा से दिया इस्तीफा

रालोसपा की प्रदेश महासचिव स्वीटी प्रिया ने रालोसपा से दिया इस्तीफा 

उजियारपुर से रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट

                                                    नेत्री स्वीटी प्रिया 

मैं रालोसपा से इस्तीफा दी हूं.राजनीति में मेरा सेवा अनवरत जारी रहेगा.अपने समर्थक कार्यकर्ताओं एवं शुभेक्षुओं से मशविरा कर मैं बहुत जल्द आगे कि रणनीति का खुलासा करूंगी : स्वीटी प्रिया 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जून,2020 ) । रालोसपा की प्रदेश महासचिव स्वीटी प्रिया ने रालोसपा से दिया इस्तीफा ! रालोसपा की प्रदेश महासचिव स्वीटी प्रिया ने गुरुवार को बयान जारी कर पार्टी के पद एवं प्राथमिक सदस्यता से दिए त्याग पत्र भेजने के बाद कहा कि मेरे राजनीतिक यात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा एवं तमाम कार्यकर्ताओं का भरपूर योगदान रहा।उन्होंने कहा कि मैं रालोसपा से इस्तीफा दी हूं । राजनीति में मेरा सेवा अनवरत जारी रहेगा। अपने समर्थक कार्यकर्ताओं एवं शुभेक्षुओं से मशविरा कर मैं बहुत जल्द आगे कि रणनीति का खुलासा करूंगी । बताते चले कि स्वीटी प्रिया ने उपेन्द्र कुशवाहा के पार्टी में शामिल होकर अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी ।इनके राजनीतिक कुशलता को देखते हुए उस समय रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष की बागडोर सौंपा । उजियारपुर एवं विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में गरीब गुरबों के लिए सतत संघर्षशील रही। विश्व व्यापी कोविड 19 संक्रामक बीमारी में भी स्वीटी प्रिया आम जनता के बीच काफी सक्रिय रहीं है । समस्तीपुर  कार्यालय से राजेेश कुमार वर्मा द्वारा रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar Verma

Comments