घंटों जाम में फंसे रहे पुर्व मुख्यमंत्री, स्थानीय पुलिस प्रशासन बेखबर

घंटों जाम में फंसे रहे पुर्व मुख्यमंत्री, स्थानीय पुलिस प्रशासन बेखबर

  राकेश यादव संवाददाता रिपोर्ट

टोल प्लाजा के निकट सड़क जाम में फंसे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी

सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत होने के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुरलीटोल टोल प्लाजा के समीप  किया एनएच 28 जाम 

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जून,2020 ) । बेगूसराय पुलिस इन दिनों विडमनाओं के दौड़ से गुजर रहा है। क्षेत्र में एक पुर्व मुख्यमंत्री घंटों से फंसे हो और स्थानीय बिडिओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी भी नहीं हो तो इसे विडंबना नहीं तो और क्या कहेंगे। हुआ यूं कि थानाक्षेत्र के मुरलीटोल टोल प्लाजा के समीप शनिवार को स्थानीय लोगों के द्वारा किये गये सड़क जाम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी फंस गये। पूर्व मुख्यमंत्री के जाम में फंसने के करीब एक घंटे बाद डीएसपी ओमप्रकाश एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जाम कर रहे लोगों को समझा कर जाम खत्म करवाया। दरअसल बीते दिनों सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत होने के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुरलीटोल टोल प्लाजा के समीप एनएच 28 जाम कर दिया था। उसी वक्त पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी बेगूसराय से पटना लौटने के क्रम में जाम में फंस गये। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे। हालांकि उनके साथ पुलिस एस्कॉर्ट वाहन और अंगरक्षक भी थे लेकिन जाम कर रहे लोग जाम खत्म करने के लिए मान नहीं रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री के जाम में फंसने के करीब एक घंटे बाद डीएसपी ओमप्रकाश, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामोद कुंवर और बछवाड़ा थाना की पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम को खत्म करवाया जिसके बाद जीतनराम वहां से आगे बढ़ सके। जाम खत्म हो जाने के बाद थानाध्यक्ष परसुराम सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राकेश यादव की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित