प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य का हुआ विदाई समारोह विशाल विचार अशोक यादव
शिक्षक विदाई समारोह
अडींग/मथुरा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जून,2020 ) । मथुरा से गांव अडींग में खादी बोर्ड द्वारा संचालित मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र में तैनात प्राचार्य अश्विनी को नवागत प्राचार्य नवरत्न सिंह ने रामायण भेंट कर विदाई दी । प्रशिक्षण केंद्र के नवागत प्राचार्य नवरत्न सिंह ने बताया कि अश्विनी कुमार ने खादी बोर्ड के प्रशिक्षण केंद्र में रहते लोगो की समस्याओं का निराकरण किया तथा अनेको सरकार की मंशा स्वरूप प्रशिक्षण कार्य भी कराए। प्रशिक्षण केंद्र पर उनका कार्य सरहानीय रहा है। इसपर प्राचार्य अश्विनी कुमार ने भरे मन से समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया और कहा मेरा मानना है कि जब तक व्यक्ति अपनी स्वयं सहायता नही करेगा तब तक कोई उसकी सहायता नही कर सकता है । इस लिए सभी को बड़े है महनत से कार्य करना चाहिए और लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए । बाबू जी,अलका भटनागर, अमित कुमार,शर्मा जी ने शॉल पहनाकर अश्विनी कुमार को विदाई दी इस पर अश्विनी कुमार ने प्रशिक्षण केंद्र के समस्त स्टाफ का आभर व्यक्त किया ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राकेश आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments