वारिसनगर प्रखंड में आवास सहायकों की धांधली.. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इंदिरा आवास देने में पैसा की मांग करने वाले, आवास सहायक से मांगा स्पस्टीकरण
वारिसनगर प्रखंड में आवास सहायकों की धांधली..
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इंदिरा आवास देने में पैसा की मांग करने वाले, आवास सहायक से मांगा स्पस्टीकरण
वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट
आवास सहायक की धांधली को लेकर ग्रामीणों की बैठक
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 18 जून,2020 ) । वारिसनगर प्रखंड में आवास सहायकों की धांधली की जानकारी मिली है । जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इंदिरा आवास देने में पैसा की मांग करने वाले, आवास सहायक से मांगा हैैं स्पस्टीकरण। बताया जाता है कि वारिसगर के हाँसा पंचायत के आवास सहायक के विरुद्ध ग्रामीणों ने सार्वजनिक बैैैठक कर एक आवेदन हस्ताक्षर कर दिया है । जिस आवेदन की कांपी मे लिखा है की पंचायत के आवास सहायक ने आवास देने के एवज में पैसा की मांग करते है और कहते भी है जो लाभुक पैसा नहींं देगा उसे आवास नही देंगे । जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणो द्वारा हस्ताक्षर के साथ आवास सहायक के विरुद्ध आवेदन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया है । जिसके बाद बीडीओ अजमल परबेज ने आवास सहायक से स्पस्टीकरण मांगते हुए कहा कि सन्तोष जनक जबाब नही देने पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेेश कुुुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments