जमीनी विवाद में हुई जमकर मारपीट,एक पक्ष के लोग हुए गंभीर, बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती
जमीनी विवाद में हुई जमकर मारपीट,एक पक्ष के लोग हुए गंभीर, बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती
मारपीट में घायल महेश कुमार सिंह
सहरसा ब्यूरो से बलराम कुमार शर्मा की रिर्पोट
सहरसा,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जून,20 ) ।जमीनी विवाद में हुई जमकर मारपीट,एक पक्ष के लोग हुए गंभीर, बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सहरसा सदर थाना क्षेत्र के नरियार गाँव स्थित राय टोला वार्ड नंबर -2 का मामला है। जहाँ महेश कुमार सिंह गम्भीर स्थिति में सहरसा सदर अस्पताल भर्ती है। मामला बताया जाता है की जमीन विवाद में दो पक्षो के बीच जमकर हुई मारपीट। उक्त मारपीट में एक पक्ष के महेश कुमार सिंह को बुरी तरीका से लाठी, डंडे, फरसे और हरवोंं हथियार से लैस होकर दूसरे पक्ष के सुरेश राय, अशोक राय, बिट्टू कुमार, प्रवीण कुमार, शिबू राय, नरेश राय, चानो राय के साथ ही अन्य अज्ञात लोगों ने मिलकर मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया ।
घायल महेेेश कुमार सिंह के भतीजा सुनील कुमार सिंह
घायल महेेेश कुमार सिंह के भतीजा सुनील कुमार सिंह बताते है की 2018 का विवाद जमीन का चला आ रहा था । लेकिन दूसरे पक्ष के लोग इस विवाद को नहींं समझे । हम पूरे परिवार के सदस्य नहींं रहने पर हमारे चाचा महेश कुमार सिंह को दूसरे पक्ष के सुरेश राय, अशोक राय, बिट्टू कुमार, प्रवीण कुमार, शिबू राय, नरेश राय, चानो राय, सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ घर मे अकेला पाकर मारपीट सहित घर मे रखे सारे सामानों को भी बर्बाद कर दिया। वही सुरेश राय के द्वारा हमेंं लगातार मिल रही है धमकी की तुमको और तुम्हारे पूरे परिवार के सदस्य को जान से मरवा देंगे,और तुमको इसी महीने के अंदर किडनेप करके गायब कर देंगे । जिसकी सूचना सहरसा सदर थाने को लिखित रूप से आवेदन दिया गया । वही सहरसा सदर अस्पताल पहुँचे फर्द बयान लेकर गई सहरसा पुलिस। मामले की जाँच में जुट गई सहरसा पुलिस। उपरोक्त जानकारी सुनील कुमार सिंह,घायल के भतीजा ने हमारे संंवाददाता को मौके पर सदर अस्पताल में बताया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बलराम कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments