"डब्ल्यूएचओ की चेतावनी जानलेवा कोरोना वायरस बदतर होती जा रही है " : कवि विक्रम क्रांतिकारी
"डब्ल्यूएचओ की चेतावनी जानलेवा कोरोना वायरस बदतर होती जा रही है " : कवि विक्रम क्रांतिकारी
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट
कवि विक्रम क्रांतिकारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया को चेतावनी दिया कि यह महामारी अब बदतर होती जा रही है
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि सोमवार को संक्रमण का आंकड़ा 70 लाख को पार कर गया है
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 दिनों में से 9 दिन एक लाख से ज्यादा नए केस आ रहे हैं l एक आंकड़े के मुताबिक रविवार को ही दुनिया भर में कोरोना वायरस के 136,000 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं जो कि दुनिया भर में केवल 1 दिन का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है जो कि बहुत ही डरावना है !
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट
न ई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जून,2020 ) । आज दुनियाभर में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से लगातार बढ़ती जा रही है l सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया को चेतावनी दिया कि यह महामारी अब बदतर होती जा रही है l सच है दोस्तों हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं ,जिस प्रकार से अपने देश की राजधानी दिल्ली की हालात बिल्कुल नाजुक दिन पर दिन होती जा रही है । जो कि बहुत ही चिंता का विषय है l डब्ल्यूएचओ का कहना है कि सोमवार को संक्रमण का आंकड़ा 70 लाख को पार कर गया है l जैसा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में सामुदायिक संक्रमण होने की बात से इंकार किया तो वही दिल्ली सरकार दावा कर रही है कि दिल्ली में कोरोना वायरस का अब सामुदायिक संक्रमण शुरू हो चुका है l दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं सामुदायिक संक्रमण तब शुरू होता है जब हम यह पता ना कर पाए कि किसी व्यक्ति को किस से संक्रमण हुआ है , अगर मे इस चरण में पहुंच गया संक्रमण तो रोकना बहुत मुश्किल हो जाएगा l इसलिए आपसे मेरा अनुरोध है कि अपना और अपने परिवार के साथ- साथ पड़ोसियों का ख्याल जरूर रखें और साथ ही कोई भी वंचित तबका हो जिसको आप अपने सामर्थ्य अनुसार मदद कर सकते हैं तो करने का जरूर प्रयास करें l क्योंकि 01 दिन हम सब इसी मिट्टी में मिल जाएंगे कोई आगे कोई पीछे सब मिट्टी- मिट्टी हो जाएगा ।
जैसा कि डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एदनहोम गेब्रेयासिस पिछले दिन कहे की अब यूरोप में हालात सुधर रहे हैं, लेकिन वैश्विक तौर पर स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब हो रहे हैं l रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 दिनों में से 09 दिन एक लाख से ज्यादा नए केस आ रहे हैं l एक आंकड़े के मुताबिक रविवार को ही दुनिया भर में कोरोना वायरस के 136,000 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं जो कि दुनिया भर में केवल 01 दिन का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है जो कि बहुत ही डरावना है l आंकड़े के मुताबिक इसमें सबसे अधिक 75% केस 10 इन देशों में सामने आए हैं ,इसमें भी सबसे अधिक अमेरिका और दक्षिण एशिया से हैं l जैसा कि आप जानते हैं इस महामारी को लेकर अब अमेरिका में प्रदर्शन भी शुरू हो चुके हैं l पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लायडय की मौत के बाद से महामारी के बीच लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं l वहीं डॉक्टर टेड्रोस ने सावधानी के साथ प्रदर्शन करने का अपील भी किया लेकिन इस अपील का असर कितना पड़ता है यह तो समय बताएगा l जैसा कि टेड्रोस ने कहा हैं कि डब्ल्यूएचओ पूरी तरह से समानता और नक्सलवाद के खिलाफ वैश्विक आंदोलन का समर्थन करता है l दोस्तों संविधान के अनुच्छेद 14 में सभी को बराबरी की बात कही गई है ,इसीलिए हम भी किसी भी प्रकार के भेदभाव को अस्वीकार करते हैं और दुनिया के सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि जितना संभव हो , दूसरों से कम से कम 01 मीटर की दूरी पर रहे, साथ ही अपने हाथ को साफ करते रहें और खांसी आने पर फेस कवर के साथ-साथ अगर आप प्रदर्शन में शामिल होते हैं ,तो मास जरूर पहने और अगर आपकी तबीयत पहले से ही खराब है तो प्रदर्शन में कदापि ना जाएं घर पर ही रहे l जैसा कि हम देख रहे हैं कोरोना वायरस का एपिसेंटर पहले यूरोप था , लेकिन अब अमेरिका कोरोना वायरस का एपिसेटर बन गया है l दोस्तों आज सबसे ज्यादा केसो के मामले में दूसरे नंबर पर लैटिन अमेरिका का देश ब्राजील है, जहां सात लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, इसके बाद रूस, यूके और फिर भारत भी है अपना इस प्रकार से देश की राजधानी दिल्ली में लगातार नए-नए केसेस बढ़ते जा रहे हैं l दोस्तों चिंता बढ़ता जा रहा है l इसलिए भारत सरकार को राज्यों के साथ समन्वय बनाते हुए एक दूसरे का साथ देते हुए इस वैश्विक महामारी से इस वक्त लड़ने की जरूरत है l
Published by Rajesh Kumar verma
Comments