एसबीआई बैंक परिसर में ग्राहक चिलचिलाती धूप में खड़े रखने पर मजबूर होकर नहीं करते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन :-व्यवस्था लचर

एसबीआई बैंक परिसर में ग्राहक चिलचिलाती धूप में खड़े रखने पर मजबूर होकर नहीं करते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन :-व्यवस्था लचर

     बैंक परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के  विभूतिपुर शाखा में लगभग एक लाख की संख्या में इस बैंक के ग्राहक हैं।कोरोना के इस महामारी काल में सरकार ने बैंको में प्रवेश करने से पहले ग्राहकों को हैण्ड सिनेटाईजर से सिनेटाइज के बाद ही प्रवेश कराने को कहा है।लेकिन इस बैंक में न सिनेटाईजर की व्यवस्था है और न ही थर्मल स्क्रीनिंग की।
  सैकड़ों की संख्या में ग्राहक यहाँ बैंक के बाहर लाईन में खड़े किए जाते हैं।छाया की व्यवस्था बस नाम मात्र की है ।सभी ग्राहक चिलचिलाती धूप में खड़े होने से मजबूर होकर छाया में जाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हैं।जब ग्राहकों द्वारा सुरक्षा गार्ड से बैंक में प्रवेश करने का आग्रह किया जाता है तो समझाने के बजाय अभद्र व्यवहार के साथ पेश आते हैं।वहीं बैंककर्मी भी ग्राहकों का काम कम आराम ज्यादा फरमाते हैं।कभी लिंक फैल तो कभी लंच टाईम की बात करते हैं।जबकि बैंकिंग में लंच टाईम ही नहीं होता है।
      रही बात इतनी बड़ी संख्या की ग्राहकों वाली S.B.I की इस शाखा में ग्राहक को समुचित व्यवस्था नहीं मिल पा रही है।करोड़ों की मुनाफे में चलने वाली इस शाखा में सेल्फ पासबुक प्रिंट मशीन,पीओएस मशीन,चेकबुक मशीन तो दूर बैंककर्मी व ग्राहकों के लिए एसी या कूलर,पीने का पानी तक की व्यवस्था नहीं है।
       भारतीय स्टेट बैंक की इस शाखा का बात करें तो इसका क्षेत्रफल महज 1000-1200 वर्गफीट(लगभग)है।इतनी बड़ी ग्राहकों वाली इस शाखा में कई नामचीन प्रबंधक अपना योगदान दे चुके हैं किन्तु किन्हीं प्रबंधक द्वारा शाखा के स्थानांतरण व ग्राहकों को मिलने वाली सुविधा की कोशिश नहीं की गयी।इस क्षेत्र के पुलिस प्रशासन द्वारा भी ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने का अपील की कोई कोशिश  नहीं की जाती है ।देखने वाली बात अब यह है कि स्थानीय प्रशासन,शाखा प्रबंधक व क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा ग्राहकों को कब तक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराती है। उपरोक्त जानकारी वाट्सएप माध्यम से अवनीश कुमार(छात्रनेता), ग्राहक एसबीआई विभूतिपुर द्वारा प्रेस को दिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
         मो:-9525651999
             9708122000 (W)

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित