सामाजिक संगठन यूथ ब्रिगेड के द्वारा सूर्यस्थली भवन,मऊ परिसर में आयोजित किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह

शिक्षा मानव जीवन की सबसे बड़ी पूंजी

सामाजिक संगठन यूथ ब्रिगेड के द्वारा सूर्यस्थली भवन,मऊ परिसर में आयोजित किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 


मेधावी छात्र-छात्राओं को यूथ ब्रिगेड की टीम ने किया सम्मानित 

                        छात्रों को सम्मानित करते हुए अतिथि

 
विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जून 2020 )। शिक्षा से ही सभी समस्याओं का हल संभव है।इसके बगैर मानव पशु समान है।शिक्षा मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी होती है।उक्त बातें वक्ताओं ने गुरूवार को सामाजिक संगठन यूथ ब्रिगेड के द्वारा सूर्यस्थली भवन,मऊ परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सज्जन कुमार झा ने की। कार्यक्रम के दरम्यान माध्यमिक व उच्चतर परीक्षा-2020 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के करीब पांच दर्जन मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच  पारितोषिक वितरण कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूथ ब्रिगेड के संयोजक पदमाकर सिंह लाला ने कहा कि शिक्षा के सहारे ही मनुष्य बङी से बङी उपलब्धियों को प्राप्त कर सकता है।शिक्षा व ज्ञान के कारण ही मनुष्य अन्य सभी जीवों में श्रेष्ठ है।मौके पर मुख्य अतिथि विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर उतर के प्राचार्य डॉ.शशिशेखर प्रसाद सिंह,जदयू नेता सुरेन्द्र कुमार सिंह,पैक्स अध्यक्ष रामबिहारी सिंह पप्पू, शिक्षाविद संतोष कुमार सिंह, प्रो.रंजीत कुमार सिंह, व्यवसायी कुंदन सिंह,अमरनाथ सिंह मुन्ना,रंजीत कुमार साह,देवेन्द्र सोनी, मुकेश गुप्ता, चंद्रकिशोर सोनी, राजीव कुमार सिंह उर्फ राजा, शिक्षक सुमन कुमार सिंह,प्रभाकर कुमार मालाकार,युवा समाजसेवी देवेश दीपंकर,मो.मोईन,संतोष कुमार, शंभू सोनी, राकेश साह उर्फ मैनेजर जी,चंदन कुमार भोला,रीतिक रौशन,प्रिंस शर्मा,राकेश कुमार,अंकित कुमार,संतोष साह,नारायण दास,कन्हैया दास,मो.एहसान फैजी, मो.शमशेर, मो.अजहर, मो.इंतजार,नेपाली झा,शिवम झा, राहुल झा, गुलशन झा, सोनू ठाकुर, नीतीश मालाकार, शुभम कुमार पाण्डेय,अमरजीत सिंह,रंजीत सिंह,रविकिशोर झा आदि की मौजूदगी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया।

पत्रकार पदमाकर सिंह लाला ने आगत अतिथियों का स्वागत किया वहीं संचालन शिक्षाविद नीरज कुमार सिंह लालबाबू ने किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पदमाकर लाला की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments