उजियारपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना से बचाव हेतू गरीबों के बीच डिटॉल साबुन व मास्क का किया वितरण
उजियारपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना से बचाव हेतू गरीबों के बीच डिटॉल साबुन व मास्क का किया वितरण
उजियारपुर से रुपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट
साबुन ग्रामीणों के बीच वितरण करते हुऐ कांग्रेसी कार्यकर्ता
दुनिया में कोरोना महामारी ने तबाही मचा रखी है, बिहार में भी लगातार कोरोना पोजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है जो कि चिंता का विषय है : चन्दन कुमार
समस्तीपुर कार्यालय
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जून 2020 ) । उजियारपुर प्रखंड के पतैली पूर्वी पंचायत स्थित इन्दिरा गांधी स्मारक परिसर में दलितों के बीच उजियारपुर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष उमेश चन्द्र कुमार के द्वारा कोरोना से बचाव एवं जागरूकता अभियान के तहत डिटॉल साबुन व मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पे कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी ने कहा कि साफ- सफाई और शारीरिक दूरी कोरोना महामारी से बचाब के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, इसके अलावे घर से बहुत जरूरी काम हो तब हीं बाहर निकलें अन्यथा दूरी बनाकर घर में ही रहना इस त्रासदी से बचाब के लिए एक मात्र उपाय है। वहीं कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष चन्दन कुमार ने उपस्थित लोगों को कहा कि दुनिया में कोरोना महामारी ने तबाही मचा रखी है, बिहार में भी लगातार कोरोना पोजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है जो कि चिंता का विषय है। ऊपर से गरीबों के परिवार के सदस्य बाहर से घर आकर बैठे हैं इस स्थिति में सरकार को चाहिए सही रणनीति बना कर लोगों को रोजगार प्रदान करें। मौके पे कांग्रेस के जिला महासचिव मुकेश कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज कुमार झा के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments