दबंगों के दंबगई से घर से बेघर वृद्ध माता के साथ जितवारपुर निवासी राजा महतो होने को मजबूर

दबंगों के दंबगई से घर से बेघर वृद्ध माता के साथ जितवारपुर निवासी राजा महतो होने को मजबूर 

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

एसपी के आदेश पर हुआ प्राथमिकी दर्ज आरोपी के मेल में आकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष नहीं कर रहें कोई कार्रवाई बढ़ा दबंगों का मनोबल 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जून,2020 ) । दबंगों के दंबगई से घर से बेघर वृद्ध माता के साथ जितवारपुर निवासी राजा महतो होने को मजबूर है। बताया जाता है कि एसपी के आदेश पर हुआ प्राथमिकी दर्ज आरोपी के मेल में आकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष नहीं कर रहें कोई कार्रवाई बढ़ रहा है दबंगों का मनोबल । बताया जाता है कि यह समस्तीपुर के जितवारपुर की घटना है । इसमें 2-3 महीने पहले एक दबंग लालबाबू राय द्वारा एक व्यक्ति राजा महतो का जिसमें वो अपनी वृद्ध माता और अपने परिवार के साथ घर में रहता है, उसके घर को तोड़ते हुए दबंग अपना दबंगई दिखाता है और उसे घर से बेघर करना चाहता है । उसे प्रशासन का कोई डर नहीं है वह परिवार अपनी शिकायत करने थाना से लेकर एसपी ऑफिस तक जाता है । कहीं से कोई सुनवाई नहीं होती है । मालूम हो की दंबगों से आजिज आकर अंततः  1 दिन वृद्ध महिला आत्मदाह करने की कोशिश की एसपी आवास पर । तब जाकर इनका एफ आई आर दिनांक 16.03.20 को दर्ज किया गया, एफआईआर दर्ज  होने के बावजूद वह दबंग अपना दबंगई नहीं छोड़ा है । न्यायालय से छूट कर बेल पर आने के बाद फिर से वही दबंगता उसका जारी है ।

पीड़ित राजा महतो का आज फिर हमारे पास  कॉल आया और वह लोग बोले कि सर हम लोग घर छोड़कर मंदिर मेंं आश्रय लिए हुए हैं । दबंगों को मना करने जाते हैं तो गाली गलौज करते हुए मारने के लिए दौड़ता है, उसने बताया कि मैंने दिनांक 01.04.20 को मुफस्सिल थाना के एस एच ओ साहब को फोन लगाया दो बार रिंग होने के बाद किसी कारणवश फोन नहीं उठा । मैंने इस घटना की सूचना उसी दिन एसडीपीओ साहब को दी,  उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए मुझसे केस नंबर पूछा मैंने कहा सर केस नंबर याद नहीं है . मैं एफ आई आर की कॉपी आपको सेंड कर रहा हूँ, सर मैंने सेंड कर दिया है सर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ताजुुब्ब की बात है एक तरफ सरकार रहने के लिए घर दे रही है तो दूसरी तरफ प्रशासन के मालूम होने के बावजूद एक गरीब - असहाय का घर दबंगों द्वारा पुलिस को मेल में लेकर तोडऩे और जबरन हड़पने का काम किया जा रहा है । आज ऐ गरीब-असहाय मंदिर में भगवान की शरण लेकर न्याय की गुहार लगा रहा है । ऐसा लगता है मानवीय संवेदना आज मर गई है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित