मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत हर घर पक्की सड़क एंव नाली का निमार्ण नही कराये जाने की शिकायत धरमपुर वार्ड 01 के निवासियों ने स्थानीय विधायक के साथ ही नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से किया

मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत हर घर पक्की सड़क एंव नाली का निमार्ण नही कराये जाने की शिकायत धरमपुर वार्ड 01 के निवासियों ने स्थानीय विधायक के साथ ही नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से किया

समस्तीपुर कार्यालय

               मुहल्ले में जमा बरसात का पानी बना झील

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत गली,सड़क, नाला निर्माण करने की मांग 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुलाई,2020 ) । मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत हर घर पक्की सड़क एंव नाली का निमार्ण नही कराये जाने की शिकायत धरमपुर वार्ड 01 के निवासियों ने स्थानीय विधायक के साथ ही नगर परिषद से किया । समस्तीपुर शहर के धरमपुर वार्ड नं० -01 के स्थायी निवासी राहुल कुमार ने उप-सभापति  नगर परिषद, उप-सभापति  का कार्यालय समस्तीपुर के साथ ही स्थानीय राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन को त्राहिमाम पत्र देकर बरसात के पानी से मुहल्ले को निजात दिलाने के साथ ही सड़क, पक्की गली,नाली का निर्माण किऐ जाने की गुहार लगाते हुए कहां है की नगर परिषद समस्तीपुर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत हर घर पक्की सड़क एंव नाली का निमार्ण नही कराये जाने से मुहल्ले वासियों को नारकीय जिंदगी जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है ।

उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि मेंरा घर समस्तीपुर नगर परिषद अन्तर्गत वार्ड संख्या 01, पंजाबी काँलोनी, गली‌ नं -1,बाँध साईड से हनुमान मंदिर के निकट ध़रमपुर, समस्तीपुर में पड़ता हैं। जहाँ पर हमारा घर है,वहाँ एक रिहायशी बस्ती है। दिक्कत यह है कि हमलोगों का आवास बांध से सटा हुआ है, विगत 15-20 वर्षों से लाेग इस मोहल्ले में मकान बना कर रह रहे है। लाेग अपने स्तर से मिट्टटी भरकर रास्ता बनाये हुए है, जो हल्की बारिश में  ही गिली हाेकर अत्याधिक फीसलन हो जाती है और सड़क मार्ग कीचड़ युक्त हो जाता है । जिस कारण लोगोंं का आवागमंन प्रवाभित होता है खासकर बच्चे, बुजुर्गो, महिलाओं को काफी दिक्कतो का सामना करना‌ पड़ता है। बारिश के दिनों में पुरे इलाके की हालत नारकीय हो जाती है । जल-जमाव से जमा हुआ गंदा पानी काफी दुर्गन्ध करता है । जिससे मुहल्ले वासियों में भय उत्पन्न होने लगा है की कही गंदे पानी के वायरस रोग ना फैल जाऐ । पानी का जमाव होने से जहाँ विषैले जीव -जन्तु से लोग आक्रांत है वहीं दुसरी तरफ बीमारी के दहशत ने भी लोगों की नींद उडा़ कर रख दी है एवं इसमे कोई दो राय नही कि अगर इसका निराकरण नाला निर्माण कराकर नही किया गया तो ये मुहल्लेवासियों के लिए बीमारी एवं महामारी का कारण बन सकता हैं। इस संबंध में दिनाक  10 जुलाई 2017 से ही कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, समस्तीपुर को लिखित रुप से आवेदन दे कर समस्या से अवगत कराते हुऐ नाले की निर्माण की मांग कर चुका हुं। परन्तु अब तक कार्यपालक पदाधिकारी की कुम्भकर्ण नींद्रा नहीं टुटा है, जिसके कारण इस और कोई ठोस कदम नही उठाया है। जबकी माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार के द्वारा सात निश्चय के तहत घर-घर तक पक्की गली-नालियां का निर्माण अनिवार्यता कर दिया गया है, इसके  वावजूद इस मोहल्ले में अब तक सड़क एवं नाला का निर्माण कार्य नही हो सका है तथा इस योजना से इस मोहल्ले वासियों को वांछित रखा गया है।  सबसे महत्वपुर्ण बात यह है कि कुछ वर्ष पुर्व नगर परिषद द्वारा एक टेंडर प्रकिया के तहत सुधीर बाबु के घर से लेकर जगदीश राम के घर तक नाला सह सड़क का निमार्ण कराया भी गया था। परन्तु इस योजना के अन्तर्गत बहुत से घरों को योजना से वंचित रखा गया । कनीय अभियंत्रा द्रारा स्थल जाँच कराई गई जाँचोपरांत उन्होंने पाया कि वास्तव में समस्या गंभीर है । उन्होनें मुहल्लेवासियों को भरोसा दिलाया की मोहल्ले में नाला सह सड़क निर्माण करा कर हम सभी मुहल्लावासियों को इस समस्या से निजात दिलाया जाएगा। पंरन्तु उनकी बात भी ढाक के तीन पात साबित हुई अबतक इस समस्या से हमलोगों कां निजात नही दिलाया गया हैं। इस समस्या के बारे में अवगत कराते हुए वार्ड पार्षद नंदिनी कुमारी एवं रंजु कुमारी ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन भी दिया था। पर कार्यपालिका नें उनके  आवेदन को भी कोई महत्व नही दिया है और न ही इस ओर अब तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही किया गया है। ऐसी स्थिती में केवल आपसे ही हमें आशा कि किरण दिखाई दे रही है । निवेदन है कि हमारी व्यथा को ताक पर रखते हुए जल्द से जल्द हमलोगो के मोहल्ले में नाला सह सड़क निर्माण करा कर हम सभी मुहल्लावासियों को इस समस्या से निजात दिलाये। इस कार्य के लिए हम सभी मुहल्लेवासी आपका सदैव आभारी रहेगे।  उपरोक्त पत्र की प्रतिलिपि कार्यपालक पदाधिकारी , वार्ड पार्षद नंदिनी कुमारी एवं रंजु कुमारी सहित वार्ड आयुक्त को  भी छायाप्रति दी गई है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित