विरनामा तुला पंचायत के वार्ड 01 में बसे बंजारा परिवार के लोगों के लिए भाकपा माले प्रखंड सचिव द्वारा सहायता मांग किऐ जाने पर जिला प्रशासन ने खाद्य सामग्री गेहूं, चावल चना का कराया वितरण

विरनामा तुला पंचायत के वार्ड 01 में बसे बंजारा परिवार के लोगों के लिए भाकपा माले प्रखंड सचिव द्वारा सहायता मांग किऐ जाने पर जिला प्रशासन ने खाद्य सामग्री गेहूं, चावल चना का कराया वितरण  

समस्तीपुर कार्यालय 

बंजारा परिवार के बीच ग्राम पंचायत द्वारा मुफ्त राशन वितरण किया गया

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जुलाई,2020 ) । विरनामा तुला पंचायत के वार्ड 01 में बसे बंजारा परिवार के लोगों के लिए भाकपा माले प्रखंड सचिव द्वारा सहायता मांग किऐ जाने पर जिला प्रशासन ने खाद्य सामग्री गेहूं, चावल चना का कराया वितरण  । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि उजियारपुर प्रखंड पंचायत के विरनामा तुला वार्ड नं 01 में करीब 15 वर्षों से बसे बंजारा के 28 परिवार के कुल 145 लोग इस कोरोना काल में भूखमरी के कगार पर पहुँच चुके थे। इस समस्या से सभी अधिकारियों को भाकपा माले प्रखंड सचिव सह जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति के सदस्य महावीर पोद्दार ने अवगत कराया था ।जिला समाहर्ता ने सन्ज्ञान लेते हुए अविलंब राहत और सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया। जिसके आलोक में आज अंंचलाधिकारी उजियारपुर संजय कुमार, भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार, पन्चायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया राम लवलीन, बी एल ओ सूरज कुमार, वार्ड सदस्य अनिल कुमार,देसुआ के पंच शंकर राय, उमेश राय, मनटून राय की उपस्थिति में 07 क्विंटल चावल, गेहूँ एवं 28 किलोग्राम चना का वितरण किया गया।
 माले नेता महावीर पोद्दार ने अंंचलाधिकारी उजियारपुर से मांग किया कि सभी बंजारा परिवार को आधार कार्ड बनाया जाय, सभी लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज किया जाय। बंजारा परिवार के सभी बच्चों को शिक्षा की व्यवस्था करने एवं वासगीत पर्चा निर्गत कर स्थायी रूप से वसाने का प्रबन्ध किया जाय। राशन वितरण प्रति हेड पान्च किलो के हिसाब से दिया गया किन्तु इसे प्रति माह जारी रखने की मांग की गई।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित