पानी भरे गढ्ढे में डूबने से 09 वर्षीय बालिका की हुई मौत

पानी भरे गढ्ढे में डूबने से 09 वर्षीय बालिका की हुई मौत

हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट 

 09 वर्षीय मृत बच्ची के शव के साथ रोते बिलखते परिजन

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जुलाई,2020 ) । पानी भरे गढ्ढे में डूबने से 09 वर्षीय बालिका की हुई मौत । बताया जाता है कि ताजपुर प्रखंड अन्तर्गत एन० एच० बंगरा थाना क्षेत्र के महमूद नगर शाहपुर बघौनी रजवा वार्ड-03 में एक बालिका की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गयी। मृत बालिका की पहचान स्थानीय निवासी मो गुड्डू,की 9 वर्षीय पुत्री आइसा प्रवीण के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि खेत के बीच मे गढ्ढा खोदा हुआ है और उसमें वर्षा का पानी भरा हुआ था। समतल जमीन समझकर बच्ची टहल रही थी, तभी पानी भरे गढ्ढे में गिर गयी। आननफानन में ग्रामीण उसे पानी से बाहर निकाल कर ताजपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। समस्तीपुर कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments