पेड़ है प्रकृति के चिकित्सक - डॉ अमृता रोटरी क्लब ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर वृक्षारोपण कर डॉक्टर्स डे मनाया गया 100 पेड़

         पेड़ है प्रकृति के चिकित्सक - डॉ अमृता

  रोटरी क्लब ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर वृक्षारोपण कर                     डॉक्टर्स डे मनाया गया  100 पेड़  

समस्तीपुर कार्यालय 

             डॉक्टर्स डे के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुलाई,2020 ) । पेड़ हमे स्वच्छ हवा प्राण वायु और विभिन्न प्रकार की औषधि प्रदान करते है, वहीं चिकित्सक हमे व्याधियों से मुक्त स्वस्थ जीवन प्रदान करते हैं। इसलिए दोनों का सम्मान लिया जाना चाहिए। उक्त बातें रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी की प्रेसिडेंट रोटेरियन डॉ अमृता कुमारी एवं क्लब की नव मनोनित सेक्रेटरी डॉ कनुप्रिया मिश्रा ने बुधवार को वृक्षारोपण के दौरान लोगों से कही। वे दुधपुरा, शंभूपट्टी आदि में डॉक्टर्स डे पर पेड़ लगा कर उसके सुरक्षा का संकल्प लिया  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रकृति के अद्भुत चिकित्सक है पेड़, मनुष्य को कोरोना से लड़ने की ताकत देने में पेड़ों की बड़ी भूमिका है। वहीं विश्व व्यापी कोरोंना संकट के अलावा भी जन आरोग्य केलिए चिकित्सक की भूमिका अनुपमेय है। बताते चलें कि रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी आइए डॉक्टर्स डे पर इन वास्तविक कोरोंना योद्धाओं अपने चिकित्सकों के सम्मान में 100 पेड़ लगाए। रोटरी क्लब के पीआरओ रोटेरियन प्रो. संजय कुमार ने बताया कि कोरोना संकट के कारण सभी रोटेरियन साथियों ने अपने अपने घरों पर भी एक एक पेड़ लगा कर पेड़ और पर्यावरण रक्षा के संकल्प को दोहराया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान रोटेरियन संतोष कुमार प्रसाद, डॉ राजीव कुमार मिश्रा अश्वनी कुमार, अमित कुमार वर्मा, ब्रजेश कुमार, आदि मौजूद थे। इस क्रम में रोटरी समस्तीपुर के चार्टर्ड प्रेसिडेंट संजीव कुमार पाण्डेय, निवर्तमान प्रेसिडेंट डॉ आरआर झा, रोटेरियन अरुण कुमार, विमल केडिया, डॉ सुप्रियो मुखर्जी, डॉ सीबी सिंह, डॉ ओपी शर्मा, डॉ अभिलाषा सिंह, डॉ जीसी कर्ण, डॉ एके झा, डॉ एके साहु, डॉ रजनीकांत आदि ने अपने अपने आवास पर एक एक पेड़ लगा कर डॉक्टर्स डे मनाया।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित