रालोसपा नेता ने किया मुख्यमंत्री से कांड सं० 139/20 के अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग
रालोसपा नेता ने किया मुख्यमंत्री से कांड सं० 139/20 के अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के मुफ्फसील थाना कांड संख्या - 139/2020 के अभियुक्त की गिरफ्तारी करने की मांग राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने निवंधित डाक से पत्र भेज कर बिहार के मुख्यमंत्री, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, विधान सभा के अध्यक्ष, विधानसभा के विरोधी दल के नेता को अवगत कराया है। उन्होंने अपने आवेदन पत्र में कहां है कि समस्तीपुर मुफ्फसील थाना कांड संख्या - 139/2020 के अभियुक्त चार महीने से खुलेआम घुम रहा है और मुफ्फसील थाना पर आना जाना करते हैं। लेकिन मुफ्फसील थानाध्यक्ष गिरफ्तार करने के बदले इन अभियुक्त को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। जो एक गंभीर मामला बनता है। रंजीत कुमार ने अपने पत्र के माध्यम से तुरंत गिरफ्तार करने की मांग किया है। ताकि जनता को न्याय मिल सके और कानून पर विश्वास हो सके। राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने वााट्सएप के माध्यम से दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments