23 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
23 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट
कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ पुलिस अधीक्षक
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित 23 पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण कर दिया है खासकर एक अनुमंडल में 3 साल की अवधि पूरा करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को दूसरे अनुमंडल के थाने में भेजा गया है जानकारी के अनुसार आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमे में फेर बदल किया गया है स्थानांतरित किए गए सभी पुलिस अवर निरीक्षक के पदाधिकारी बताए जाते हैं इनमें नगर थाना में पदस्थापित विलास प्रसाद सिंह को रोसरा सरजुग मिस्त्री को हलई ओपी शिव शंभू प्रसाद को दलसिंहसराय प्रतिमा जी को विभूतिपुर थाना भेजा गया है इस तरह अमानुल्लाह को भी बिथान शाहबाज आलम को मोहद्दीनगर अमरेंद्र कुमार त्रिवेदी को दलसिंहसराय सुनील कुमार सिंह को नगर थाना विभूतिपुर थाने के आगमन राम को उजियारपुर ताजपुर थाना के लाल जी राम को अंगार घाट भेजा गया है अंगार घाट थाने के राम बहादुर माली को ताजपुर बागरा थाने के बज नंदन सिंह को अंगार घाट महिला थाने के वीरेंद्र राम को शिवाजी नगर थाना कल्याणपुर थाने के अजीत कुमार त्रिवेदी को हसनपुर थाना एवं अफताब आलम खां को दलसिंहसराय भेजा गया है सरायरंजन थाना के श्याम नारायण राम को विभूतिपुर थाना चकमेहसी थाने के नरेश प्रसाद यादव को मोहद्दीनगर थाना वारिसनगर थाना जय प्रकाश साहू हसनपुर थाना पटोरी थाना के जयनारायण सिंह को बिथान थाना अवधेश कुमार सिंह को पटोरी अंगार घाट थाना के रामकुमार रविदास को बांगड़ा थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments