पंजाब बिरादरी की 26 जुलाई,2020 को होने वाली वर्चुअल रैली बैठक से पूर्व कुलदीप सिंह "बग्गा" उपाध्यक्ष पंजाबी बरादरी ने अपना विचार बैठक में शामिल कार्य सूची के पॉईंट सं० 07 पर आपत्ति जताते हुऐ अध्यक्ष पंजाब बिरादरी को लिखा पत्र

पंजाब बिरादरी की 26 जुलाई,2020 को होने वाली वर्चुअल रैली बैठक से पूर्व कुलदीप सिंह "बग्गा" उपाध्यक्ष पंजाबी बरादरी ने अपना विचार बैठक में शामिल कार्य सूची के पॉईंट सं० 07 पर आपत्ति जताते हुऐ अध्यक्ष पंजाब बिरादरी को लिखा पत्र

                                      Punjab veradry 

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई, 2020 )। पंजाब बिरादरी की 26 जुलाई,2020 को होने वाली वर्चुअल रैली बैठक से पूर्व कुलदीप सिंह बग्गा उपाध्यक्ष पंजाबी बरादरी ने अपना विचार बैठक में शामिल कार्य सूची के पॉईंट सं० 07 पर आपत्ति जताते हुऐ पंजाब बिरादरी अध्यक्ष को लिखा पत्र । बताया जाता है की पंजाब बिरादरी के उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह "बग्गा" ने  अध्यक्ष महोदय, पंजाबी बरादरी (रजि•) लाला लाजपत राय स्मारक भवन टी•एन•बनर्जी रोड, पटना- 800 001 को अनुरोध करते हुऐ कहां है कि 26.07.2020 को जो वर्चुअल बैठक की जा रही है उसपर हम अपना विचार आपके सामने रखना चाह रहे हैं । बैठक की कार्यसूची में point no.7 पर घोर आपत्ति है । दिनांक 10.07.2020 की कार्यकारिणी वर्चुअल बैठक में पारित सविंधान संशोधन ...

                   कुर्सी भ्रष्टाचार की जननी हैं...

(क) भविष्य में कभी भी किसी भी परिस्थिति में बरादरी भवन को गिरवी नहीं रखना !
(ख) वर्तमान कमिटी का बरादरी !
कर्जमुक्त होने तक कार्यकाल बढ़ाने के सबंध में संशोधन । 
Reply no. (क) !
क्या आप अपने सविंधान में मानते है कि पहले से गिरवी रखने का कॉलम है, जहां तक हमें जानकारी है नहीं है। जिसने भी सविंधान में छेडछाड़ किया गया है उसी के लिए पूर्व के पदाधिकारियों पर अदालत में मुकदमा दायर किया गया है, उसमें संजय सलुजा का भी हस्ताक्षर है जो अभी लम्बित है । ऐसे में किसी भी तरह का सविंधान संशोधन करना न्यायसंगत नहीं है । 
Reply no.(ख )!

कार्यकारिणी वर्चुअल बैठक में सविंधान के विरुद्ध जाकर कोई भी प्रस्ताव पारित करवाना और उसको हाउस में लाकर पास करवाना असंवैधानिक है । 
इसलिए आपको कहना है कि अभी कोरोना संकट आया हुआ है और अभी आपका 01 साल का कार्यकाल बाकी है। इतनी हड़बड़ी में आप क्यों हैं । सविंधान संशोधन के लिए बरादरी के सभी सदस्यों को पहले वाले सविंधान की पदाधिकारियों द्वारा self attested कॉपी circular के साथ भेजनी चाहिए और सविंधान में कहां पर क्या संशोधन करना है उसकी जानकारी देनी है सदस्यों से अपने विचार भेजने के लिए समय देना है । अभी ऐसी विषम परिस्थिति में इस काम को इतनी जल्दी में पास करवाना सदस्यों के बीच संशय पैदा करता है ।

                               संगठन की नींव है सदस्य

अगर कोई संस्था का उपाध्यक्ष किसी के बारे में लेकर कुछ लिख रहा है तो अध्यक्ष को इस बात पर संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचार की जांच हेतू एक 11/21 सदस्यीय कमिटी का गठन कर इसकी सत्यता की निष्पक्षता पूर्वक जांच निश्चित रूप से कराई जानी चाहिए । संगठन को चम्मचों से बचाना सभी सदस्यों का धर्म बनता है। उपरोक्त जानकारी हमारे प्रेस कार्यालय को सुरेश कुमार अधिवक्ता ने कुलदीप सिंह "बग्गा" उपाध्यक्ष, पंजाबी बरादरी की संवाद वाट्सएप माध्यम से संप्रेषित किया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित