बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी अब तक 429664 लोगों की हुई जांच कोविड-19 से 24 घंटे में 221 लोगों की हुई मौत
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी अब तक 429664 लोगों की हुई जांच
कोविड-19 से 24 घंटे में 221 लोगों की हुई मौत
पिछले 24 घंटे के दरम्यान 10456 लोगों की हुई जांच में कोविड-19 से ठीक हुऐ 1873 व्यक्ति के साथ ही अबतक 22832 हुऐ ठीक व्यक्ति मरीज रिकवरी दर 68.13 प्रतिशत
समस्तीपुर जिले में फिर मिला 21 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज इसके साथ ही जिले की आंकड़ा अबतक कुल 871 पहुंचा जिसमें 07 लोगों की हुई मौत
@Samastipur Office
पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जुलाई, 2020 ) । बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्याओं में दिनोंदिन बढ़ रही आंकडे को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है ।
:02:
कोविड-19 अपडेट जारी सूची
आज जारी कोविड -19 की अपडेट आंकड़े के अनुसार बिहार राज्य में अबतक कोविड-19 की 429664 लोगों की सैंपल जांच किया गया । जिसमें रिकवरी दर 68.13 प्रतिशत बताया जाता है । इसके साथ राज्य में अब तक कुल हुऐ ठीक व्यक्तियों की संख्या 22832 बताया गया है । वहीं विगत 24 घंटे में कोविड-19 से 1873 लोग ठीक हुऐ है वहीं 22 जुलाई एंव पूर्व के कोविड-19 जांच के अतिरिक्त प्रतिवेदित 1083 मामले के साथ ही 23 जुलाई को कोविड-19 के 737 प्रतिवेदित मामले है । इसके साथ ही वर्तमान में कोविड-19 के 24 जुलाई,20 के जारी आंकड़े के अनुसार कुल एक्टिव मरीज 10457 के साथ ही विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किऐ गए कुल सैंपल जांच 10456 मरीज बताया गया है। पिछले २४ घंटे में राज्यों के अरवल,औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गया ,गोपालगंज ,जमुई, जहानाबाद, कैमूर ,कटिहार , खगड़िया ,किशनगंज, लखीसराय ,मधेपुरा, मधुबनी ,मुंगेर ,मुजफ्फरपुर नालंदा, नवादा, पश्चिम चंपारण, पटना ,पूर्वी चंपारण, पूर्णिया ,रोहतास ,सहरसा, समस्तीपुर ,सारण, शेखपुरा , शिवहर ,सीतामढ़ी ,सिवान ,सुपौल ,वैशाली जिले सहित कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 33511 में मुक्त हुए 22832 के साथ ही 221 लोगों की हुई मृत्यु 10457 लोगों की इलाज जारी है । 24 जुलाई के जानकारी सूची जारी की गई ।
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti
Comments