नगर परिषद् प्रशासन की कुव्यवस्था का शिकार हो रहे शहर वासी 500 सौ से उपर वीआईपी घरों में घूसा नाले व बरसात का गंदा पानी

नगर परिषद् प्रशासन की कुव्यवस्था का शिकार हो रहे शहर वासी 500 सौ से उपर वीआईपी घरों में घूसा नाले व बरसात का गंदा पानी

नाला की गंदगी साफ नहीं होने के कारण वर्षा का पानी घरों में किया प्रवेश 

मुहल्ले वासियों ने नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी से जब बात की तो उन्होंने एक टूक में जबाव दिया अभी हम कुछ नहीं करते लगाया आरोप

आक्रोशित मुहल्ले वासी जिलाधिकारी आवास पहुंचा तो गार्ड ने डांट डपटकर लोगों को वहां से किया रुख्सत

अनुमंडल पदाधिकारी आवास पर आक्रोशित मुहल्लेवासियों ने गुहार लगायी तो उन्होंने कार्यालय पर लिखित शिकायत 

बी०एड० कॉलेज के पीछे सड़क मार्ग में घूटने भर पानी में चल रहा टाटा सफारी व स्कॉर्पियो, दो पहिए वाहन

जनक्रान्ति विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई, 2020 ) । बिहार राज्य की समस्तीपुर जिले में नगर परिषद के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत B.Ed ट्रेनिंग कॉलेज के आसपास 500 बीआईपी घरों में घुस आए नाला व वर्षा का पानी !

इस बात की जानकारी जब मुहल्लेवासियों ने पानी की निकासी के लिए नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी हम कुछ नहीं कर सकते हैं ।

नगर परिषद प्रशासन द्वारा हाथ खड़ा कर दिऐ जाने के बाद आक्रोशित हो सभी मुहल्ले की जनता जिलाधिकारी समस्तीपुर शशांक शुभंकर के आवास पर गए । तो

तब सभी आक्रोशित जनता अनुमंडल अधिकारी अशोक मंडल के आवास पर गए । तो उन्होंने बताया कि हमारे कार्यालय पर चलिए और लिख कर दीजिए तब पानी का समस्या का समाधान होगा ।परंतु सभी आदमी को बहला फुसलाकर के और ठग के अपने एसडीओ कार्यालय पर भेज दिया और खुद अनुमंडल अधिकारी सदर समस्तीपुर अशोक मंडल बांध के निरीक्षण में निकल गए ।

अब सवाल ये उठता है वीआईपी मोहल्ले में नगर परिषद क्षेत्राधिकार के अंतर्गत जब पानी घुटना के ऊपर है और जहरीले सांप बिच्छू घरों के किचन में घूम रहे हैं ।तब भी जिला प्रशासन को कोई सुध लेने का विचार नहीं । ऐसे में सभी B.Ed कॉलेज के आसपास की जनता में शहरी आवासीय लोग सड़क पर जाकर वही अपना टेंट लगाकर जब तक पानी नहीं निकलेगी । वही रहेंगे निकासी नहीं होती है हम सभी B.Ed कॉलेज के आवासीय लोग सड़क पर जाकर वही अपना टेंट लगाकर जब तक पानी नहीं निकलेगी वही रहेंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित