चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- 65 साल से अधिक उम्र और कोविड पॉजिटिव कर सकेंगे पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- 65 साल से अधिक उम्र और कोविड पॉजिटिव कर सकेंगे पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल

राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

पटना,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुलाई, 2020 ) । बिहार विधानसभा चुनाव में अब चंद महीने ही बचे हुए हैं जहां ऐसे में चुनाव आयोग भी तैयारियों में जुटा हुआ है।जहां कोरोना महामारी के दौर में होने वाले इस इलेक्शन को करवाना आयोग के लिए भी बड़ी चुनौती मानी जा रही है।और इस बीच चुनाव आयोग ने बड़ा बदलाव किया है जहां इसके तहत 65 वर्ष से ऊपर के लोग और कोविड पॉजिटिव पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।और ये फैसला बिहार चुनाव से ही लागू हो जाएगा !जहां आयोग ने इस बात के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।वहीं इस अधिसूचना में चुनाव आयोग ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।और  यह सुविधा कोरोनो वायरस से संक्रमित लोगों या उन लोगों को भी दी जाएगी जिन्हें संक्रमण होने का संदेह है और वे जो  क्वारंटाइन में हैं। वहीं 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और मधुमेह, उच्च रक्तचाप और गुर्दे की बीमारियों सहित पुरानी स्वास्थ्य स्थितियों से पीड़ित लोगों के लिए वायरस की चपेट में हैं और चिकित्सा विशेषज्ञ और सरकार लगातार ऐसे लोगों को बाहर निकालने से हतोत्साहित कर रहे हैं। वहीं इन नियमों में यह बड़ा बदलाव बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आया है।आगे आपकों बता दें कि बिहार विधानसभा का चुनाव अक्टूबर-नवंबर में करवाए जाने की उम्मीद है।जहां बिहार में 29 नवंबर तक नयी सरकार का गठन कर लिया जाना है जहां इस बाबत बिहार निर्वाचन आयोग सभी राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग भी कर चुका है और उनके सुझावों के अनुरूप चुनाव कार्यक्रम का खाका तैयार किया जा रहा है। समस्तीपुर कार्यालय से राजराजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंंजन कुुमार शर्मा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित