बिहार ब्रेकिंग न्यूज .... बिहार के प्रखंड विकास पदाधिकारियों का थौक में हुआ जिला फेर बदल

बिहार ब्रेकिंग न्यूज ....

बिहार के प्रखंड विकास पदाधिकारियों का थौक में हुआ जिला फेर बदल 

समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में नवपदस्थापित किए गए प्रखंड विकास पदाधिकारी 

बिपिन कुमार की रिपोर्ट 

पटना/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुलाई,2020 ) । बिहार में आईएएस आईपीएस डीएसपी के थोक भाव में तबादले के बाद अब काफी संख्या में प्रदेश के वीडियो सीओ का ट्रांसफर किया गया है । बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों का भारी मात्रा में तबादला किया है । जारी अधिसूचना के अनुसार समस्तीपुर जिले में नवपदस्थापित ताजपुर में मनोज कुमार, मोहनपुर में रामपुकार यादव, कल्याणपुर में धर्मवीर कुमार प्रभाकर. दलसिंहसराय में श्री प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश,शिवाजी नगर में अमित कुमार, खानपुर में सूश्री गौरी कुमारी, बिथान  में प्रेम कुमार यादव, रोसरा में श्री अनुरंजन कुमार को प्रखंड विकस पदाधिकारी की जिम्मेवारी दी गई । वहीं पूूूर्व में पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्थानांतरित किया गया है ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments