गैंगरेप पीड़िता को ही जेल में डालने के खिलाफ आइसा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

गैंगरेप पीड़िता को ही जेल में डालने के खिलाफ आइसा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

पीएमसीएच, हथौरीकोठी, विभूतिपुर, विद्यापतिनगर रेप कांड के दोषियों को गिरफ्तार करो- आइसा, 

हथौड़ीकोठी रेपकांड, को लेकर दिया धरना

@Samastipur office Report


समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुलाई, 2020 )। अररिया गैंगरेप पीड़िता को जेल भेजने, दरभंगा के ज्योति हत्याकांड, विभूतिपुर नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पीएमसीएच रेपकांड, हथौड़ीकोठी रेपकांड, विद्यापति रेपकांड के तमाम आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आइसा कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों से हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत वृहस्पतिवार शहर के काशीपुर, जितवारपुर सहित अन्य जगहों पर लाकडाउन का पालन करते हुए धरना देकर विरोध जताया !
 धरना को संबोधित करते हुए आइसा जिला सह- सचिव प्रीति कुमारी ने कहा कि छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति नीतीश-मोदी सरकार कितना गंभीर है,यह महिलाओं और छात्राओं के साथ प्रत्येक दिन गैंगरेप- छेड़खानी की हो रही घटना से पता चल रहा है. सरकार का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ छलावा बनकर कर रह गया है ! 
वहीं जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने कहा कि पीएमसीएच के क्वॉरेंटीन में रह रही  छात्रा के साथ रेप की घटना बेहद शर्मसार करने वाला है. सीएम के नाक के नीचे इस तरह के घटना महिला सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है ।
आइसा नेत्री द्रख्शा जवी ने जिले के विभूतिपुर, हथौरीकोठी, विद्यापतिनगर के नाबालिक लड़कियों के साथ हुए गैंगरेप की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सभी पीड़िता एवं उसके परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने और गैंगरेप के तमाम आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है !
 प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि दरभंगा की ज्योति पासवान के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले पर कठोर कार्रवाई कर ज्योति को न्याय देने में प्रशासन आनाकानी कर रही है. वहीं अररिया के बलात्कार पीड़िता को ही अदालत की अवमानना का आरोप लगाकर जेल भेज दिया गया है. सिर्फ इस बात पर कि पीड़िता अपने बयान की रिकॉर्डिंग के समय सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी चाहती थी जबकि पांच में से चार आरोपी को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. आइसा अररिया बलात्कार पीड़िता को रिहा करने,ज्योति को न्याय देने समेत अन्य सभी गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर अभिलंब सजा देने की आइसा मांग करती है. धरना में उक्त वक्ताओं के साथ रंजना कुमारी, निशा कुमारी, मनीषा कुमारी मो.फरमान समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल रहीं ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh Kumar verma

Comments