जीवन के लिये पौधा आवश्यक-: मुखिया

जीवन के लिये पौधा आवश्यक-: मुखिया 


            आमदनी का जरिया है पौधा-: पीओ 

राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

सिवान,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जुलाई,2020 ) । जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के विजयीपुर गांव में बुधवार को जल जीवन हरियाली के अंतर्गत किसान आरती देवी के भूमि में दो सौ पौधा स्थानीय मुखिया किरण देवी व पीओ योगेंद्र सिंह के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया।जहां मुखिया किरण देवी ने कहा कि पौधा जीवन के लिये आवश्यक है तथा पर्यावरण संरक्षण में इसकी महती भूमिका है।आगे उन्होंने बताया कि  इस योजना से किसान अपनी निजी भूमि में पौधा रोपण कर ग्रीन पंचायत बना रहे है वहीं पीओ योगेंद्र कुमार ने कहा कि पौधा आमदनी का उत्तम जरिया है तथा रोजगार सृजन भी हो रहा है।जहां उन्होंने बताया कि विजयीपुर के किसान आरती देवी के भूमि में दस कठ्ठा में अर्जुन का पौधा लगाया गया उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पूरे भूमि का घेराबन्दी भी कराया जायेगा ताकि पौधा सुरक्षित रहे।वहीं पीआरएस दिलीप कुमार ने बताया कि एक किसान को एक यूनिट यानि दो सौ पौधा लगाना है।इस मौके पर तकनीकी सहायक अमित कुमार सिन्हा , पीआरएस विद्यानन्द ओझा उप मुखिया जितेंद्र यादव ,पूर्व बीडीसी नन्द लाल इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट प्रकाशित ।Published by Rajesh kumar verma

Comments