किसानों की सौ एकड़ जमीन में लगे धान वर्षा की पानी में डुबा,किसान हुऐ हताहत

किसानों की सौ एकड़ जमीन में लगे धान वर्षा की पानी में डुबा,किसान हुऐ हताहत

हमारे संवाददाता पुनीत मंडल की रिपोर्ट 

सरकार से आपदा सहायता देने की किया मांग

किसानों के खेत में लगा वर्षा की पानी डुबा सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल

शिवाजीनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जुुुलाई, 2020 ) । सौ एकड़ जमीन में लगे धान वर्षा की पानी में डुबा,किसान हुऐ हताहत। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रोषड़ा अनुमंडल के  शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत परसा श्रीपुर गांव के बगल के बांंध मेंं के नीचे किसानों की एक सौ एकड़ जमीन के धान का फसल झमाझम बारिश की पानी में डूब चुका है । जिससे किसानों में हाहाकार मच गया है । पीड़ित  किसान पांचू मंडल, सियाराम मंडल, रामविलास मंडल, दानी मंडल व संतोष मंडल इन सब किसानों को कहना है कि हमलोग पहले से ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जैसे महामारी की संकट से जूझ रहे हैं । वहीं अब प्राकृतिक मौसम आपदा वर्षापात के कारण हो रहे मुसलाधार वारिस वर्षा के पानी से हम लोगों का धान का फसल क्षति हो गया है । अब हम लोग क्या करें कहां जाएं कुछ समझ में नहीं आता है । इनलोगों ने प्रेस के माध्यम से जिला प्रशासन से प्राकृतिक आपदा के तहत वर्षा के पानी से धान की फसल क्षति मुआवजा देने की मांग की है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पुनीत मंडल की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments