घर से रात्रि में मोबाईल की हुई चोरी ग्रामीणों के बीच बना चर्चा का विषय

घर से रात्रि में मोबाईल की हुई चोरी ग्रामीणों के बीच बना चर्चा का विषय

बिपिन कुमार की रिपोर्ट

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुलाई,2020 ) ।घर से रात्रि में मोबाईल की हुई चोरी ग्रामीणों के बीच बना चर्चा का विषय । दिया थाने में आवेदन । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि सिंघिया थाना क्षेत्र के पंचायत कुण्डल 01 वार्ड नंबर 02 ग्राम मामूरपुर पोस्ट कुंडल थाना सिंघिया जिला समस्तीपुर अंतर्गत दिनांक 03 - 07 - 2020 को अनिल कपूर यादव के घर से मध्य रात्रि मेंं  अज्ञात लोगों के द्वारा मोबाइल (HONOR 10 Lit ) मोबाइल गुम कर दिया गया गुम होने के बाद अनिल कपूर यादव द्वारा सिंघिया थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया है। वहीं गांव में मोबाइल गुम होने से लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है । 

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments