दलित छात्रा ज्योति की रेप-हत्या से मिथिलांचल हुआ शर्मशार- बंदना सिंह

दलित छात्रा ज्योति की रेप-हत्या से मिथिलांचल हुआ शर्मशार- बंदना सिंह


                                        दोषी को कड़ी सजा मिले 

          महिला संगठन ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह


समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 05 जुलाई 2020 )। हायाघाट प्रखंड में दलित ज्योति कुमारी उम्र- 14 वर्ष, कक्षा नौवीं की छात्रा की ब्लात्कार के बाद हत्याकांड ने पूरे मिथिलांचल को शर्मशार कर दिया है. इस शर्मिंदगी को दूर करने के लिए हम सब को मिलकर सा़ंझा संघर्ष के जरीये हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना है. इसमें ऐपवा अग्रीम पंक्ति में खड़ी रहेगी । ये बातें रविवार को ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है ।
 विदित हो कि दरभंगा जिला के हायाघाट प्रखंड के ज्योति कुमारी शनिवार की सुबह उठकर तीन लड़की के साथ खेत की तरफ शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान ज्योति को पकड़कर बलात्कार करके हत्या कर दिया गया. वापस लौटकर आई लड़की की माँ के पूछने के वाद वे बताई कि ज्योति फौजी के यहाँ है। वहाँ जाने  पर अर्जून मिश्र साफ इंकार करने लगा कि ज्योति यहाँ है. लड़कियों की निशानदेही के बाद अर्जून मिश्र के कैम्पस के पीछे तलाशने पर ज्योति का लाश आम के पेड के नीचे भिंडी के पौधे एवं ज़खीरा की लत्ती से ढका मिला. कई-कई बार थाने को फोन करने पर पुलिस आई तो पीड़ीत को डा़टने लगा. गाँव के  लोगों के प्रतिवाद के बाद मुकदमा दर्ज करके लाश को पीड़ित परिवार को न देकर प्रशासन  ने जला दिया. इसका विरोध करने पर रात में पतोर ओपी के अधयक्ष के आदेश पर दर्जनो़ महिलाओं, विकलांग  को लाठी मार कर घायल कर दिया गया और हत्यारे को सुरक्षित रखते हुए पीड़ित परिवार पर झूठा मुकदमा करके तबाह, परेशान किया जाने लगा. इस घटना  में थानाध्यक्ष की भूमिका संदेहास्पद है.थाने के अध्यक्ष आरोपियों को बचाने मे़ लगी है. ऐपवा नेत्री ने कहा कि हत्या-ब्लात्कार  को दवाने का षडयंत्र रची जा रही हैं. भाजपा-जदयू  काण्ड को दबाने में लगी है.     ऐपवा ने काण्ड का पर्दाफाश कर दोषियों पर कारबाई की मांग की है अन्यथा आंदोलन की राह पकड़ने की चेतावनी दी है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
 

Comments