कानुन को ठेंंगा दिखाते हुए चार दरिन्दों ने मिलकर एक नावालिग बच्ची के साथ बलात्कार की घिनौनी घटना को दिया अंजाम

कानुन को ठेंंगा दिखाते हुए चार दरिन्दों ने मिलकर एक नावालिग बच्ची के साथ बलात्कार की घिनौनी घटना को दिया अंजाम 


समस्तीपुर कार्यालय 

मधुबनी,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जुलाई,2020 ) । एक बार फिर कानुन को ठेगा दिखाते हुए चार दरिन्दों ने  मिलकर एक नावालिग बच्ची के साथ बलात्कार की घिनौनी घटना को अंजाम दिया ।
एक तरफ जहां बेटी बचाओं बेटी पढाओ के अभियान को सफल बनाने का प्रयत्न किया जा रहा हैतो दुसरी तरफ बलात्कार की घटना को अंजाम देने बाले लोग बेखौफ़ निडर है ।
अब सवाल उठता है कि इस तरह के घटना को अंजाम देने से पहले  कानुन का डर क्यों नहींं...?
जाहिर सी बात है कि इस तरह के दुस्कर्मी को कानुन सुरक्षित रखती है और इनको सजा देने मे कई वर्ष बित जाते है ।यह लचर व्यस्था का साफ संकेत है ।न्याय के लिये पिरित को या पिरित के परिजनो को आंखे पथरा जाती है होसला टूटने लगता है । फेसला आते आते इतना विलम्ब होताहै कि तबतक अपराधी जेल में भी बेखौप पल रहा होता है ।
सब कुछ  जानते समझते हुए भी कोई न कोई इस तरह के अपराधी को बचाने का भरपुर प्रयत्न करता है ।
अगर कोई बड़ी घर की बेटी के साथ मे इस तरह का घटना होता तो मिडिया बाले भी हर चेनल और अखवारो कुछ दिनो तक जरुर प्रमुखता और पीड़ित के आबाज को न्याय के लिये बुलंद करता परंतु अफसोस यह है मधुबनी के सप्ताह मे हुए घटना गरीव बेटी के साथ हुआ है ।
बेटी किसी की भी हो यहां अमीरी गरिवी की नही बेटी तो बेटी ही है ।
अब सबाल यह है कि बलत्कार जैसी घटनाओं की संख्या मे कब तक बढोतरी होती रहेगी..?
लचर व्यवस्था कब दुरुस्त होगा...?
त्वरित न्याय कब प्रारंभ होगा....?
और भी कई सवाल जो मन मेंं उछल रही है । पंकज झा 

शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मै आशा करता हुँ कि बलात्कार जैसी घटना को अंजाम देने बाले लोगो को त्वरित फांसी हो ।

लोगों मे कानुन का डर हो, जिससे इस तरह के घटना पर नियंत्रित किया जा सके । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पंकज झा शास्त्री की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित