पथ निर्माण विभाग की निष्क्रियता से ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी जीर्ण-शीर्ण हो चुके सड़क मार्ग पर चलने को मजबूर
पथ निर्माण विभाग की निष्क्रियता से ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी जीर्ण-शीर्ण हो चुके सड़क मार्ग पर चलने को मजबूर
जर्जर सड़क मार्ग को जीर्णोद्धार करने की जिलाप्रशासन से सड़क मार्ग अवरुद्ध कर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया मांग
समस्तीपुर जिला हेड पिंकेश कुमार "पप्पू" की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई,2020 ) । पथ निर्माण विभाग की निष्क्रियता से ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी जीर्ण-शीर्ण हो चुके सड़क मार्ग पर चलने को मजबूर । बताया जाता है कि रोषड़ा अनुमंडल के सिंघिया प्रखण्ड के अन्तर्गत सालेपुर चौक से लेकर ग्राम करही, सोनसा होते हुए तेनुआ चौक तक सड़क मार्ग जीर्ण- शीर्ण अवस्था में है जिसकी वर्तमान में बदहाल स्थिति हो गई है । आम पब्लिक को चलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । सड़क मार्ग है या नदी के बीच का मार्ग है पता ही नहीं चल पाता है । जिसके कारण रोजाना कई ग्रामीण एवं मोटरसाइकिल एक्सिडेंट होता है और कोई ना कोई जख्मी जरुर हो जाता है । इस बात की जानकारी कई बार ठीकेदार,स्थानीय वरीय पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक जानकारी दे चुके है । लेकिन कोई कार्रवाई जीर्णोद्धार सड़क को लेकर नहीं की गई है । तब मजबुर होकर ग्रामीण लोगों ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर प्रशासनिक विरोध में जाम लगा दिया है । मौके पर उपस्थित गुड्डू कुमार साहू , करन कुमार , अमीर पंडित , सुरेश ठाकुर , प्रबेज आलम , शचीन यादव , मो0 बदरुल कई ग्रामीण मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments