जनसुविधा विकास संस्थान द्वारा मछली बाजार में डिलक्स शौचालय निर्माण कार्य की शुरुआत के लिए किया गया शिलान्यास

जनसुविधा विकास संस्थान द्वारा मछली बाजार में डिलक्स शौचालय निर्माण कार्य की शुरुआत के लिए किया गया शिलान्यास 

दलसिंहसराय से अनील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 

 डिलक्स शौचालय निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास पूजन

दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 July,2020 )। समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल में आज डिलक्स शौचालय का निर्माण के लिए आज शिलान्यास किया गया।

दलसिंहसराय नगर पंचायत में जन सुविधा विकास संस्थान अजमेर ngo के द्वारा बलान नदी पुल के बगल में नया पुल पुराना पुल के बीच मेंं मछली बाजार अवस्थित जमीन पर सार्वजनिक जमीन पर deliux शौचालय निर्माण काम की शुरुआत किया गया। 

इस शौचालय निर्माण के लिए 08 लाख की राशि की लागत से ये शौचालय पूरा किया जाएगा। उक्त शिलान्यास कार्यक्रम के शुभ मुहूर्त पर कार्यपालक पदाधिकारी, अधयक्ष, उपअधीक्षक, केवटा निवासी किकी चौधरी , सत्यम कुमार , रूपेश कुमार, महनीय के शिव नंद चौधरी , परमानंद चौधरी, प्रिंस कुमार , गौतम कुमार , गोपाल कुमार सिंह  एवं सभी कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम के संयोजक दीपक कुमार बरौना संस्था के संयोजक है।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Jankranti

Comments