भीषण सड़क हादसा मेंं दो सगे भाइयों की हुई घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत
भीषण सड़क हादसा मेंं दो सगे भाइयों की हुई घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत
डॉ केशव आचार्य गोस्वामी all India national head
special crime report Hamirpur Uttar Pradesh
घटना परांत मृतक के रोते बिलखते परिजन
हमीरपुर, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जून,2020 ) । यूपी के हमीरपुर जिले रफतार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है , बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ, मामला थानाक्षेत्र जरिया के सरीला विवांर मार्ग पर सुबह करीब साढ़े दस बजे बरगवां और ममना गांव के बीच लोडर व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत गई। हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। बीओ घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महोबा जनपद के बमरारा गांव निवासी नरेश (28) पुत्र चिंता और उसका सगा भाई रामऔतार (22) बाइक से सरीला कस्बे मजदूरी करने आ रहे थे। सरीला की तरफ से रहे लोडर से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। लोडर चालक मौके से भाग गया। मृतकों के भाई बृजेश ने बताया कि बड़ा भाई नरेश की शादी हो चुकी है, दो बच्चे रितिक (3), पूनम डेढ़ वर्ष की हैं। राम औतार अविवाहित था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
समस्तीपुर कार्यालय से डॉ०केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments