वर्षा के कारण विशाल वटवृक्ष गिरा, ताजपुर-महुआ पथ रहा घण्टों जाम

वर्षा के कारण विशाल वटवृक्ष गिरा, ताजपुर-महुआ पथ रहा घण्टों जाम

हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट 

बरसात के कारण भारी वटवृक्ष हुआ बीच सड़क धराशायी

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जुलाई,2020 ) ।वर्षा के कारण विशाल वटवृक्ष गिरा, ताजपुर-महुआ पथ रहा घण्टों जाम । बताया जाता है की ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र के कोठिया पंचायत अंतर्गत रा. प्रा.वि.डुमड़ी दाखिल के प्रांगण में लगे एक विशाल वटवृक्ष जो काफी पुरानी थी, सोमवार को अत्यधिक वर्षा होने के कारण गिर गयी।

    वटवृक्ष के गिरने के कारण हुआ सड़क मार्ग जाम

जिससे ताजपुर-महुआ पथ पूरी तरह जाम हो गया।
आवागमन घण्टों बाधित रहा। दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी।

  मजदूरों द्वारा काटकर वटवृक्ष को रास्ते से हटाया गया

सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र चौरसिया एवं बंगरा थाना प्रभारी अनिल कुमार अपने दलबल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ को हटवाने का सराहनीय कार्य किया।

           मौके पर मौजूद स्थानीय मुखिया व थानाध्यक्ष

घण्टोंं मशक्कत के बाद पेड़ की शाखाओं को काट-काट कर रोड पर से हटवाया गया। तब जाकर यातायात चालू हो पाया।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित । 

Comments