इनौस के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, की झूठा मुकदमा खारिज करने की माँग
इनौस के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, की झूठा मुकदमा खारिज करने की माँग
झूठा मुकदमा खारिज नहीं होने पर होगा चरणबद्ध आंदोलन - राम कुमार
समस्तीपुर कार्यालय
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जुलाई 2020 )। इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) के जिला अध्यक्ष सह राज्य उपाध्यक्ष राम कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक को पत्रांक 58/20 दिनांक 6 जुलाई 2020 के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधि मंडल में इनौस जिला सह सचिव कृष्ण कुमार, इनौस जिला कमिटी सदस्य सुधीर कुमार मिश्रा शामिल थे। दिए गए ज्ञापन में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 227/2020 से निर्दोष इनौस राज्य पार्षद अनिल कुमार चौधरी को उच्च स्तरीय जाँच कर नाम हटाने, मुफस्सिल थाना अंतर्गत छातौना पंचायत के सूरतपुर ग्राम निवासी आरती देवी द्वारा थाना को दिए गए आवेदन पर कार्रवाई, पूसा थाना कांड संख्या 23/15 और ताजपुर थाना कांड संख्या 243/18 झूठा मुकदमा खारिज करने, पूसा निवासी रत्नेश कुमार के द्वारा लिखित शिकायत दिनाँक 26 जून 2020 को पूसा थाना को छोड़कर बाकी किसी भी थाना के पदाधिकारियों के द्वारा जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई करने संबंधी मांग की गई है। इनौस जिला अध्यक्ष सह राज्य उपाध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर उपरोक्त मामलों पर कार्रवाई और झूठा मुकदमा खारिज नहीं किया जाता है तो इनौस इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलायेगा। जिसकी सारी जबाबदेही प्रशासन पर होगी। उपरोक्त जानकारी राम कुमार इनौस जिला अध्यक्ष सह राज्य उपाध्यक्ष, समस्तीपुर, बिहार ने प्रेस को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments