घर सफाई के दौरान बिजली के करेंट लगने के १२ वर्षीय नवयुवती की हुई मौत

घर सफाई के दौरान बिजली के करेंट लगने के १२ वर्षीय नवयुवती की हुई मौत

रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार की रिपोर्ट 

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई,2020 ) । घर सफाई के दौरान बिजली के करेंट लगने के १२ वर्षीय नवयुवती की हुई मौत ।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रोषड़ा अनुमंडल अंतर्गत सिंघिया प्रखंड के क्योटहर पंचयात के परहट गाँव मे घर की साफ सफाई के दौरान मनीषा कुमारी उम्र 12 वर्ष पिता बाला पासवान की मौत बिजली की करंट से हो गई । विदित हो कि घर में बिजली का नंगा तार के संपर्क में आने से यह दुखद घटना हुई ।जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई । परिवार के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉ० ने जांचकर मौत की पुष्टि की। शोक संतप्त परिवार को ढ़ांढ़स बधांने का कार्य कर रहे हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments