एटीएम से चोरी करते,पुलिस ने रंगे हाथ तीन को पकड़ा
एटीएम से चोरी करते,पुलिस ने रंगे हाथ तीन को पकड़ा
वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 जुलाई,2020 ) । एटीएम से चोरी करते,पुलिस ने रंगे हाथ तीन को पकड़ा । बताया जाता है कि पीएनबी बैंक की एटीएम मथुरापुर में गस्ती के दौरान एटीएम में घुसे ब्यक्ति पर पुलिश को संदेह हुआ । जैसे हीं पुलिस को देखा तो सभी भागने लगे । परन्तु पुलिस ने तीन को धर दबोचा तथा एक भागने में सफल रहा । जिसे ओपी थाना प्रभारी ने पीएनबी के मैनेजर को बुला घटना की जानकारी दी तथा तीनो अपराधी 1 मोहम्द एकबाल 19वर्ष , 2 सुनील कुमार (21) तथा 3रा अभिषेक कुमार ( 19 वर्ष) को सामने कर तथ्यों की जानकारी दी । उसके बाद बैंक मैनेजर ने तीनों के बिरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया है ।जिसके बाद पुलिस आगे की कारबाई में जुट गई और तीनों को जेल भेज दिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments