समस्तीपुर जिला किराना व्यवसायी संघ की बैठक आयोजित
समस्तीपुर जिला किराना व्यवसायी संघ की बैठक आयोजित
साप्ताहिक बंदी के तहत बैठक में प्रत्येक मंगलवार को दुकान बंद रखने के निर्णय के साथ ही प्रतिष्ठान के निकट विशेष रूप से सेनेटाईज्ड कराने का लिया गया निर्णय
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई, 2020) ।आज समस्तीपुर जिला किराना व्यवसाई संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में किरानाज के प्रांगण में आहूत की गई । बैठक में संघ द्वारा किए गए आवाहन पर 02 दिन की गल्ला किराना की सभी दुकानें बंद रहने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी दुकानदारों भाइयों को धन्यवाद दिए साथ ही साप्ताहिक बंदी के रूप में आगे से प्रति मंगलवार सभी लोग बंद रखने का निर्णय लिए अपने अपने प्रतिष्ठानों को । वहीं उक्त बैठक में बिहार सरकार के द्वारा कोविड-19 के ले कर दिए गए निर्देश को भी पालन करने का निर्णय लिया गया ! इसके साथ ही संघ के द्वारा पूरे बाजार में खासकर किराना गल्ला संबंधित प्रतिष्ठान के निकट विशेष रूप से सनराइज करवाने का भी निर्णय लिया गया जो आज से शुरू भी कर दिया गया ।
बैठक में संघ के उपाध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, महासचिव राकेश कुमार राज, कोषा अध्यक्ष आशीष संथालिया, सुरेंद्र बंका राम साह राजकुमार गुप्ता ,सुदीप कुमार ,देवेंद्र पुरा ललन शाह धर्मवीर कुमार संतोष का देवा झा आदि कई व्यवसाई उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments