प्रधानमंत्री ओली ने की आर्मी चीफ जनरल पूर्ण चंद्र थापा से बातचीत, इस्तीफे का है दबाव

प्रधानमंत्री ओली ने की आर्मी चीफ जनरल पूर्ण चंद्र थापा से बातचीत, इस्तीफे का है दबाव

राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

नेपाल,काठमांडू ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुलाई,2020 ) ।  राजनीतिक हलचल की बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। वहीं एएनआई के हवाले से एक खबर सामने आई है कि ओली ने नेपाल के सेना अध्यक्ष जनरल पूर्ण चंद्र थापा से बातचीत की है वहीं इस खबर के बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि क्या पीएम ओली अपनी सत्ता बचाने के लिए सेना का सहारा लेंगे।आपकों बता दें कि हाल ही में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के सह-अध्यक्ष और ओली पर इस्तीफे का दबाव बना रहे पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने कहा था कि नेपाल में पाकिस्तान की तरह सरकार चलाने की कोशिश हो सकती है !  जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि नेपाल की सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) टूट की कगार पर है, जहां उसके अध्यक्ष और प्रधानमंत्री केपी ओली ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है।वहीं ओली ने शनिवार शाम हुई कैबिनेट की आपात बैठक में अपने मंत्रियों से कहा कि वे साफ बताएं कि किसकी तरफ हैं और किसका समर्थन करेंगे या उनकी सरकार के खिलाफ हैं।क्योंकि पार्टी और देश मुश्किल में हैं जहां यह जानकारी बैठक में मौजूद एक मंत्री ने दी जहां इस बैठक में हुई औपचारिक बातचीत का ब्योरा जारी नहीं किया गया।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित