कुख्यात अपराधी मनमोहन झा की अपराधियों ने किया सरेशाम गोली मारकर हत्या

कुख्यात अपराधी मनमोहन झा की अपराधियों ने किया सरेशाम गोली मारकर हत्या

अंधाधुंध गोलियों की बौछार से थर्राया सोनवर्षा चौक के आसपास का इलाका

सब्जी लेकर घर लौटने के दरम्यान ओवरटेक कर अपराधियों ने चलाई गोली 

समस्तीपुर कार्यालय 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 10 जुलाई,2020 ) । कुख्यात अपराधी मनमोहन झा की अपराधियों ने किया सरेशाम गोली मारकर हत्या अंधाधुंध गोलियों की बौछार से थर्राया सोनवर्षा चौक के आसपास का इलाका । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा चौक पर गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान सरायरंजन थाना के सलेमपुर निवासी दीप्ति नारायण झा के 30 वर्षीय पुत्र मनमोहन झा के रूप में की गई है। उसके शरीर पर चार से अधिक गोलियां लगी है। सूचना पर दलबल के साथ सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार, नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे । वहीं स्थानीय लोगों की माने तो मृतक मनमोहन अपने एक मित्र के साथ सोनवर्षा चौक पर सब्ज़ी खरीदकर घर लौट रहा था। तभी दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने ओवरटेक कर उसपर अंधाधुंध फायरिंग की। जान बचाने के लिए वह सोनवर्षा चौक स्थित एक मकान में घुस गया। अपराधियों ने मकान के अंदर घुस कर उसे गोलियों से छलनी कर दिया। अपराधियों द्वारा लगभग 10-15 राउंड से अधिक फायरिंग की गई। गोलियों की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोगों में भी दहशत फैल गया। पूरा इलाक़ा गोलियों की आवाज से गूंज उठा। चंद मिनट में ही घटना को अंजाम देकर अपराधी हथियार लहराते विक्रमपुर  बांदे की ओर भाग निकले।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आनन फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आसपास दहशत का माहौल बना हुआ है। अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग से आसपास के मकान में भी कई जगह गोलियों के निशान बन गया हैं। वहीं घटना के संदर्भ में फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। सदर डीएपी ने बताया कि आसपास लगे हुऐ सीसीटीवी के फ़ुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के पीछे प्रापर्टी डीलिंग व आपसी वर्चस्व का कारण बताया जा रहा है। इस सब के पीछे भू माफ़ियाओं के भी हाथ होने की चर्चा स्थानीय लोगों में चर्चाऐमान है।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित