बढ़ते रेप- गैंगरेप के खिलाफ भाकपा माले ने दिया धरना
बढ़ते रेप- गैंगरेप के खिलाफ भाकपा माले ने दिया धरना
धरना पर बैठे भाकपा माले नेता
@Samastipur ,Bihar
बिथान/,समस्त्तीपुुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुलाई, 2020 ) । अररिया, दरभंगा, विभूतिपुर, पटना, हथौड़ीकोठी, विद्यापतिनगर आदि स्थानों में दलित-गरीब परिवार की बच्चियों के साथ लगातार हो रहे ब्लात्कार कांड के विरोध में बिथान के पुसहो गाँव में माले नेता राजेन्द्र प्रसाद सिंहा के आवास पर शारिरिक दूरी बनाते हुए भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने धरना दिया ! धरना को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए माले प्रखंड सचिव सुशील कुमार ने कहा कि जदयू- भाजपा की सरकार द्वारा ब्लातकारी, अपराधी एवं दबंगों को संरक्षण देने के चलते बच्चियों एवं महिलाओं पर अन्याय बढ़ा है. सरकार के बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला साबित हो गया है । पीड़ित परिवारों को न्याय देने के बदले प्रशासन पीड़िता एवं गरीब जनता पर दमन तथा फर्जी मुकदमा कर रही है. धरना देते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में किया. राजेन्द्र प्रसाद सिंहा, महेंद्र मुखिया, इंद्रदेव भारती, रामसागर यादव, बसंत पासवान, पंकज कुमार पंडित आदि ने धरना को संबोधित किया. धरना की अध्यक्षता करते हुए महेंद्र मुखिया ने अपराधियों, दबंगों, ब्लातकारियों पर अविलंब कड़ी कार्रवाई की मांग की ! समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments