अभाविप के स्थापना दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

अभाविप के स्थापना दिवस पर  पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

जगन्नाथ दास के साथ बिनोद कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट

अभाविप कार्यकर्ताओं ने दर्जनों नीम, अमरूद, कदम और पीपल का पौधा लगाया। व लोगों को ऐसा करने के लिये प्रेरित किया।

बलरामपुर/कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 जुलाई, 2020 ) । गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर इकाई ने 72 वें स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभाविप कार्यकर्ताओं ने दर्जनों नीम, अमरूद, कदम और पीपल का पौधा लगाया। व लोगों को ऐसा करने के लिये प्रेरित किया। महेश्वर महतो ने कहा कि यह एक पुनीत कार्य है। पेड़ वातावरण को शुद्ध रखता है और आम जनमानस को जीवन देता है। वही अभाविप प्रखंड संयोजक बिनोद  कुशवाहा ने कहा कि  ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्र के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया था। निरंतर समाज में अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा को प्रसारित व प्रचारित करने का कार्य किया आ रहा है।विद्यार्थी परिषद विश्व का एकमात्र ऐसा संगठन है जो धरातल पर काम करता है। विश्व में सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में उभरा है।कुछ लोग इस तरह का भ्रम फैलाते हैं कि भाजपा की शाखा के रूप में परिषद काम करती है लेकिन यह सत्य नहीं है परिषद का जन्म भारतीय जनता पार्टी से बहुत पहले हो चुका है इसलिए विद्यार्थी परिषद एक स्वयंभू संगठन है जो कि राष्ट्रवाद की विचारधारा पर काम करता है‌। इस मौके पर रामानंद कुमार, सूरज महतो, संदीप, अमन सहित दर्जनों अभाविप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास/बिनोद कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित