पेड़ों के न बने भक्षक ,आओ सब मिलकर बने इसके रक्षक-अमित, रोटरी क्लब और आशा सेवा संस्थान ने लगाए पेड़

पेड़ों के न बने भक्षक ,आओ सब मिलकर बने इसके रक्षक-अमित, रोटरी क्लब और आशा सेवा संस्थान ने लगाए पेड़

@Samastipur Office Report


समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई,2020 ) । कुदरत का एक नायाब तोहफा है पेड़-पौधे। इनके बिना जीवन की कल्पना भी नामुमकिन है। उक्त बातें आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमारे लिए वरदान है, जिसे बचाना हमारा कर्तव्य है। इस क्रम मै श्री कुमार ने पेड़ों के न बने भक्षक, आओ  मिलकर बने हम रक्षक। बताते चलें कि क्लब की प्रेसिडेंट डॉ अमृता कुमारी की सहमति से समाजसेवी श्याम कुमार के अगुआई में शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी, आशा सेवा संस्थान  एवं प्रगतिशील सेवा संस्थान  द्वारा शम्भुपट्टी पंचायत में फिजिकल डिस्टेंस सहित तमाम सावधानियां बरतते हुए वृक्षारोपण किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए रोटेरियन प्रो संजय कुमार ने बताया कि 01जुलाई से जारी पौधरोपण अभियान में अब तक वन विभाग, समस्तीपुर द्वारा दिये गए  600 पौधे पंचायत में लगाए जा चुके हैं। मौके पर रोटेरियन संतोष कुमार प्रसाद, नवीन कुमार, सुधीर कुमार, रजनिश कुमार, आनंद मोहन, राजकिशोर, गौतम कुमार, कुन्दन कुमार, संजय पासवान आदि उपस्थित थे।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार सिन्हा की रिपोर्ट संप्रेषण प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित