मांझी विधानसभा से छपरवी ने भाजपा के टिकट का दावा ठोका मांझी से भाजपा अल्पसंख्यक नेता रज़ा ख़ान छपरवी ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का किया दावा

मांझी विधानसभा से छपरवी ने भाजपा के टिकट का दावा ठोका

मांझी से भाजपा अल्पसंख्यक नेता रज़ा ख़ान छपरवी ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का किया दावा

मांझी से मुझे टिकट मिलने का शीर्ष नेतृत्व ने दिया है आशीर्वाद- छपरवी

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

मांझी/सारण,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जुलाई,2020 ) । भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक नेता व सारण ज़िला के प्रसिद्ध इस्लामी जलसा एनाउंसर हाफ़िज़ साहेब रज़ा ख़ान छपरवी ने पूरे विश्वास के साथ दावा किया की मांझी विधानसभा क्षेत्र से इसबार पार्टी अल्पसंख्यक चेहरा के तौर पर मुझे मैदान में उतारती है तो निश्चित ही ये एक अनोखा क़दम साबित होगा। वहीं श्री छपरवी ने बताया की मैं सन् 2010 से भाजपा परिवार से जुड़कर काफी मेहनत किया हूूं और पार्टी ने मुझे जहाँ-जहाँ भी दायित्व देकर भेजा । वहां-वहां पर मैंने अल्पसंख्यक समाज को जोड़कर पार्टी का झंडा बुलन्द किया है ।

श्री छपरवी ने आगे बताया की जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के समय हमने 03 विधानसभा पर अल्पसंख्यक समाज के बदौलत तीनोंं सीटों पर जीत दर्ज किया । वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव, राजस्थान विधानसभा चुनाव, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि जैसे 07 राज्यों में हमने पार्टी के लिए वफादारी से काम किया है और हर जगह पर जीत का झंडा अल्पसंख्यकों के वोट के बदौलत ही फहराया है। इसी वजह से देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मेरे कार्यो से प्रसन्न होकर पीएमओ तक बुलाकर मुझे आशीर्वाद दिया है । जिससे अब अल्पसंख्यक समाज पहले से ज़्यादा भाजपा पर विश्वाश जता रहा है। यदि पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया और मांझी की जनता का सेवा का अवसर दिया तो पूरे बिहार में अल्पसंख्यक समाज के बीच अच्छा संदेश जाएगा।
छपरवी ने कहा की माँझी मेरी जन्मभूमि है और मैं सोनबरसा ग्राम का निवासी हूँ । ऐसे में यहां की जनता को मुझ से ज़्यादा उम्मीद है के मांझी का बेटा ही सही मायनो में यहां का विकास कर सकता है।क्षेत्र की जनता की मांग पर मैं ने चुनाव में आने का मन बनाया है क्योंकि हमेशा से मांझी के नेतृत्व करने वालों ने सिर्फ अपनी झोली भर कर इस क्षेत्र को पिछड़ा से अत्यधिक पिछड़ा बना दिया है।यदि मैं जीत कर आता हूँ तो 05 वर्ष के अंदर मांझी विधानसभा क्षेत्र पूरे बिहार में मॉडल बन कर उभरेगा।

उपरोक्त जानकारी वाट्सएप माध्यम से संवाद सूत्र सारण द्वारा प्रेस को दिया गया। समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित