दो पल की जिंदगी दो पल का है तू मेहमान , दो पल में ही बीत जायेगा सब तेरा अरमान..

दो पल की जिंदगी दो पल का है तू मेहमान  , 
दो पल में ही बीत जायेगा सब तेरा अरमान..!
                           @Pramod kumar sinha
                            Begusarai,Bihar

Begusarai,Bihar ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई,2020 ) 
दो पल की जिंदगी दो पल का है तू मेहमान  , 
दो पल में ही बीत जायेगा सब तेरा अरमान..!  
दो पल का है सारे रिश्ते नाते रहेगा  सिर्फ याद  , 
दो पल का सुख चैन फिर मौत का है फरमान  , 
दो पल की है.........।
दो पल के लिये ही मानव तूने पाल लिया अहम्  , 
खाक में सुपुर्द हो जायेगा दो पल में सारा वहम  ,
 दो पल में ही तस्बीर तेरा टंग ही जायेगा दीबारों पर , 
सच्चाई अच्छाई चले संग तेरे बुरे कर्मों से अब सहम  , 
दो पल की.........।।
संसार चला चली का बस दो पल का ही खेला है  , 
संचित प्रारब्ध और क्रियमाण कर्म का ही झमेला है  , 
दो पल में ही सब कर्मों को समेट यहाँ से है जाना , 
बाजार सब सजा धजा दो पल रंगारंग का मेला है  , 
दो पल की............ ।।

अब तो बिचार ले प्रमोद दो पल में तुम्हें क्या है करना , 
मझधार में नैया तेरी डूबना या उस पार उतरना है  , 
दो पल खूब सोच समझ ले आगे यम का फंदा है  , 
हरी सुमिरन ध्यान दो पल में ज्योत से ही गुजरना है..।।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमोद कुमार सिन्हा की काव्य रचना प्रकाशित। Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित