कोरोना कर्फ्यू एवं संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान भी मनरेगा में काम के नाम पर फर्जीवाड़ा उजागर- सुरेन्द्र सिंह

कोरोना कर्फ्यू एवं संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान भी मनरेगा में काम के नाम पर फर्जीवाड़ा उजागर- सुरेन्द्र सिंह

                          चर्चित माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं तो पीओ कार्यालय पर माले करेगी आमरण अनशन

कर्फ्यू के दौरान बंगरा थाना पर काम दिखाकर मनरेगा को लूटा- खेग्रामस


ताजपुर/समस्त्तीपुुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जुलाई 2020 ) । कभी महानायक अमिताभ बच्चन तो कभी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तो कभी विधायक, मंत्री या फिर मृत व्यक्ति के नाम से मनरेगा में फर्जीवाड़ा कर सरकारी राशि उठाने का मामला पहले ही तहलका मचा चुका है. अधिकारी,जनप्रतिनिधि के सह से मनरेगा कर्मचारी का मनोबल इतना बढ़ गया कि इस बार कोरोना कर्फ्यू से लेकर संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान काम दिखाकर रूपये का उठाव कर लिया गया । 
   यूं तो मामला समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के बंगरा पंचायत का है लेकिन 16 पंचायत वाला ताजपुर प्रखंड के अधिकांश पंचायत का यही हाल है । अगर कोई निष्पक्ष जाँच ऐजेंसी से जांच कराया जाए तो कितने जनप्रतिनिधि, पीआरएस, जेई आदि जेल में होंगे और लूटे गये करोडों की राशि को सरकारी खजाना में सरेंडर करना पड़ सकता है ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता सह भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बंगरा पंचायत के मास्टर रौल में कोरोना कर्फ्यू मसलन 27 मार्च 2020 बंगरा थाना परिसर में योजना संख्या- 0518006/LD/20307839 में मिट्टी भराई दिखाकर 11583, 11584,11585, 11586,11587, 11588 के जरीये रूपये उठा लिए गये । इसी तरह निजी व्यक्ति के घर के पास गड्ढा भराई के नाम पर भी जबरदस्त ढ़ंग से फर्जीवाड़ा किया गया. 28 मार्च 2020 के दौरान मो० जुबैर के घर के पास- 11127, 11708, 11770, भोला पासवान के घर के पास-11771, 11772, 11773 एवं जोखन पासवान के घर के पास गड्ढा भराई के नाम पर- 11773,11774 एवं 11775 मास्टर रौल संख्या के जरीये भूगतान उठा लिया गया जबकी काम या तो किया ही नहीं गया या नाममात्र का काम करके राशि लाखों- लाख में उठाया गया ।
  भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि बगैर काम किए ताजपुर प्रखंड के पंचायतों में करोड़ों की राशि लूट- भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है. कुछ जगह काम भी हुआ है तो मजदूर के जगह ट्रेक्टर,जेसीबी आदि के ईस्तेमाल से एवं पैसा अपने चहेते के नाम से जाबकार्ड बनबाकर खाता के जरिये उठा लिया गया. इसे तथाकथित सुशासन की सरकार के प्रशासन निष्पक्ष जाँच कराकर दोषियों को जेल में बंद करे एवं उठाये गये राशि सरेंडर कराएं अन्यथा पीओ कार्यालय पर भाकपा माले आमरण अनशन शुरू करेगी.
  माले नेता ने अन्य संगठन एवं दलों से अपील किया कि वे भी लूट-भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष चला रहे भाकपा माले के आंदोलन को समर्थन देकर मजबूत बनाएं ताकि ताजपुर, समस्तीपुर का विकास हो सके ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments