चकमेहसी थानाक्षेत्र में पुलिसकर्मी की मिलीभगत से चल रहा है अवैध शराब की खरीद - बिक्री का धंधा जोरों पर
चकमेहसी थानाक्षेत्र में पुलिसकर्मी की मिलीभगत से चल रहा है अवैध शराब की खरीद - बिक्री का धंधा जोरों पर
अवैध शराब निर्माण की मिनी फैक्ट्री औधोगिक क्षेत्र बना नामापुर पंचायत
पुलिस पदाधिकारी वसूली करते हैं कारोबारी से अवैधानिक बंधी बंधाई रकम
सनसनीखेज खुलासा एक मामले में अवैध शराब कारोबारी से थानाध्यक्ष ने वसूली पांच लाख
थाना में वितरण होता है अवैधानिक वसूली की गई राशि की प्रतिशत
चकमेहसी थाने के थानेदार सहित छोटे थानेदार बने करोड़पति
@Samastipur Office Report
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जुलाई, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत चकमेहसी थानाक्षेत्र के नामापुर पंचायत बना अवैध शराब निर्माण की औधोगिक नगरी । बनाया जाता हैं खुलेआम अवैध शराब । महुआ से निर्मित जावा दारु बना सील ब्रांड के नाम से ग्रामीण क्षेत्रों में खरीद -बिक्री की जाती है । जिसमें खूले रुप से स्थानीय थाने के बड़ा बाबू के साथ ही छोटा बाबू के साथ साथ ग्रामीण चौकीदार की संलिप्तता उजागर हो रही हैं । सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता हैं की जबर्दस्ती नामापुर पंचायत के ढ़ाव में दरभंगा जिले के गोदाई पट्टी पंचायत निवासी अमरेंद्र चौधरी की जमीन में चलाए जा रहें अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री को अमरेंद्र चौधरी के साथ ही ग्रामीणों के द्वारा पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय को उक्त भूमि पर अवैध झोपड़ी शुभकर्ण सहनी द्वारा बना कर महुआ से जावा दारू बनाने और सील कर बेचने की शिकायत की गई । इसपर उनके द्वारा त्वरित सूचना स्थानीय थाने को दी गई । जिसपर उक्त भूमि पर पुलिस पहुंची और भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ ही पक्की शराब को जप्त किया । जप्ती सूची के बाद आवेदक को नहीं देकर लेनदेन के प्रक्रिया में लोग लग गये और सप्ताह बीत जाने के बाबजूद भी आजतक उक्त बरामद किऐ गए शराब की प्राथमिक कांड सं० पंजी में दर्ज नहीं किया गया है। इस संदर्भ में पता लगा है की भारी राशि की लेनी देनी की बात चल रही है । वहीं सूत्र बताते है की इस लेनी देनी और थाने से मिलकर क्षेत्र में अवैध काम को अंजाम पहुंचाने और अपराधियों के साथ मिलकर गांव ग्वार की अमन चैन को छीनने वाले गांव के ही प्रतिष्ठित व्यक्ति गण के साथ ही स्थानीय चौकीदार संतोष कुमार शामिल बताऐ जा रहे है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र पर आधारित रिपोर्ट प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments