ईलाज में लापरवाही से अधिवक्ता की मौत की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो- सुरेन्द्र सिंह
ईलाज में लापरवाही से अधिवक्ता की मौत की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो- सुरेन्द्र सिंह
प्राथमिक स्वास्थ केंद्र से लेकर सदर अस्पताल तक बेहतर ईलाज की व्यवस्था की मांग पर 22 जुलाई को माले का जिलाव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम - प्रो०उमेश कुमार
ईलाज में लापरवाही से अधिवक्ता की मौत की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो- सुरेन्द्र सिंह
मृतक अधिवक्ता कृष्णमुरारी प्रसाद की फाईल फोटो
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जुलाई ,2020 ) । शहर के काशीपुर मुहल्ला के सरकारी वकील कृष्णमुरारी प्रसाद ने सोमवार को तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. उनकी तवियत 3 दिन पहले बिगड़ गई थी. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था । अधिवक्ता ने आक्सीजन की कमी के बारे में चिकित्सक को बताते हुए भर्ती लेने को कहा था लेकिन सिर्फ कोरोना का सैंपल लेने के बाद अधूरे ईलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया. 18 जुलाई को ही उनकी रिपोर्ट पोजिटिव आ गई लेकिन उन्हें भर्ती के बजाए होम क्वारंटीन में रहने की सलाह चिकित्सक ने देकर अपना पल्ला झाड़ लिया । सोमवार को उनकी तवियत ज्यादा खराब होते देख परिजनों ने निजी एंबुलेंस से लेकर पुनः सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । उक्त जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला सचिव प्रो०उमेश कुमार ने 22 जुलाई को जिलाव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि सदर अस्पताल से लेकर पीएमसीएच- एम्स तक बेड खाली नहीं है. ईलाज की बेहतर व्यवस्था नहीं है. कुछ बेड वीआईपी के लिए सुरक्षित रखा जा रहा है. प्राईवेट अस्पताल में शुरू में ही करीब एक लाख रूपये रखवाने के बाद ईलाज शुरू किया जाता है. ऐसे में गरीब लोगों का क्या होगा ।
इस आशय का प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ केंद्र, रेफरल, अनुमंडल अस्पताल से लेकर सदर अस्पताल तक सभी प्रकार की जांच, ईलाज, चिकित्सक, कर्मी, आक्सीजन, भर्ती करने की व्यवस्था करने की मांग को लेकर माले के कार्यकर्ता सभी प्रखंड एवं पंचायतों में लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने परिवार जनों के साथ हाथों में नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर बुधवार को धरना देंगे ।उन्होंने अन्य संगठनों से अपील की है कि जनहित के सबाल पर वे भी अपने-अपने घरों में धरना देकर निजी अस्पताल को अधिग्रहण कर बेहतर ईलाज की मांग सुुुनिश्चित करांंऐ ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments