आकाशीय बिजली के ठनका गिरने से हुई तीन बच्चों की दर्दनाक मौत

आकाशीय बिजली के ठनका गिरने से हुई तीन बच्चों की दर्दनाक मौत 

रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार के साथ छोटू कुमार की रिपोर्ट

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जुलाई,2020 ) । आकाशीय बिजली के ठनका गिरने से हुई तीन बच्चों की दर्दनाक मौत । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत बटहा पंचायत निवासी दीपक कुमार ( 10 ) पिता अशोक पासवान, सोनू कुमार ( 12) पिता गणेश पासवान, प्रदीप कुमार ( 25 ) की मौत आकाशीय बिजली की ठनका गिरने से हो गई । बताया जाता है की तीनों मृतक बच्चे आम चुनने के लिए आम गाछी गया हुआ था की इसी क्रम में आकाशीय ठनका गिरने के कारण तीनों की मौत हो गई । आनन फानन में तीनों बच्चों को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित किया।  वहीं तीसरे मृतक के बारे में बताया जाता है की वह अपने नानी गांव आया हुआ था । सूचना मिलने पर मौके पर रोसड़ा पुलिस प्रशासन भी मौजूद हुऐ । डाक्टर से  मृत्यु की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मचा गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार/छोटू कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments