शहर के प्रख्यात चिकित्सक, एवं सिविल सर्जन डॉ. रति रमण झा के आकस्मिक निधन पर स्वंयसेवी संगठनों ने दिया भाववीनी श्रद्धांजलि

शहर के प्रख्यात चिकित्सक, एवं सिविल सर्जन डॉ. रति रमण झा के आकस्मिक निधन पर स्वंयसेवी संगठनों ने दिया भाववीनी श्रद्धांजलि 

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

स्वंयसेवी संगठन संघ के जिला सचिव के साथ ही अन्य सदस्य ने शोकसभा आयोजित कर दिया श्रद्धांजलि

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई,2020 ) ।  शहर के प्रख्यात चिकित्सक, एवं सिविल सर्जन डॉ. रति रमण झा अंततः कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। उनके निधन पर जिले भर में स्तब्ध सन्नाटा छा गया।  जिला स्वयं सेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने सूचना मिलते ही दुधपुरा में ईडन पब्लिक स्कूल के सभागार में शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को जिले का शोक कहा। उन्होंने कहा कि यह जिले के चिकित्सा जगत के लिए ख़ास कर गरीब असहाय मरीजों के लिए अपूरणीय क्षति है।

उनके निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा कि समस्तीपुर चिकित्सा जगत के आधार स्तंभ डॉ. आर आर झा न सिर्फ़ एक  चिकित्सक थे बल्कि मरीजों के लिए साक्षात भगवान तो अपने हमपेशा चिकित्सको के लिए प्रेरणा श्रोत थे। उनके निधन की खबर सुनते ही चिकित्सा जगत समेत समस्तीपुर जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। बताते चलें कि पिछले दिनों कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद डॉ. झा का इलाज 14 जुलाई से ही पटना एम्स में चल रहा था। बुधवार की सुबह कोरोना से लड़ते हुए उन्होंने पटना एम्स में आखिरी सांस ली। शोक व्यक्त करने वालों में ईडेन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रजकिशोर कुमार, संजना संकल्प फॉउंडेशन के सचिव संजू शर्मा जया किशोर शर्मा, टार्गेट कोचिंग के निदेशक रंजीत कुमार, किसान मशरूम प्रोडक्शन सेंटर के निदेशक दीपक कुमार सिंह,अंशू कुमार,सोनू कुमार , उत्तम साह आदि थे।

समस्तीपुर कार्यालय Report राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित