प्रा० स्वा० केंद्र से लेकर सदर अस्पताल में कोरोना की जांच एवं ईलाज में कोताही बरतने के विरोध की मांग पर धरना

प्रा० स्वा० केंद्र से लेकर सदर अस्पताल में कोरोना की जांच एवं ईलाज में कोताही बरतने के विरोध की मांग पर धरना

@Samastipur office Report

              माले ने दिया धरना सरकार के विरोध में 

पूसा/,समस्त्तीपुुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  22 जुलाई,2020 ) । सदर अस्पताल में लापरवाही से मरे कोरोना पीड़ित काशीपुर के अधिवक्ता कृष्ण मुरारी प्रसाद मामले की जांच एवं कारबाई की मांग के साथ तमाम सरकारी अस्पताल में बेहतर जांच एवं ईलाज की व्यवस्था करने की मांग को लेकर बुधवार को माले द्वारा घोषित जिला व्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत पूसा के मोरसंड में भाकपा माले नेता महेश सिंह ने अपने आवास पर मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड अपने हाथों में लेकर धरना दिया ।


 

इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए माले नेता ने बताया कि एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच से लेकर सदर अस्पताल तक बेड खाली नहीं है. निजी अस्पताल में कोरोना  जांच एवं ईलाज काफि महंगा है. अब ईलाज के आभाव में बचने वाले पेसेंट भी मर रहे हैं. ऐसी स्थिति में सरकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल, अनुमंडल, सदर यहाँ तक कि निजी अस्पताल का अधिग्रहण कर कोरोना की जांच एवं ईलाज की व्यवस्था कराकर महामारी से मरते लोगों को बचाएं ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar Verma

Comments