माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता कार्यालय पर निवर्तमान डीपीओ सुनील कुमार तिवारी के निधन पर शोक सभा आयोजित कर दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धा सुमन श्रध्दांजलि अर्पित किया गया

माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता कार्यालय पर निवर्तमान डीपीओ सुनील कुमार तिवारी के निधन पर शोक सभा आयोजित कर दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धा सुमन श्रध्दांजलि अर्पित किया गया

समस्तीपुर कार्यालय

डीपीओ के निधन पर शिक्षकों ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुलाई,2020 ) । माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता कार्यालय पर निवर्तमान  डीपीओ सुनील कुमार तिवारी के निधन पर शोक सभा आयोजित कर दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धा सुमन श्रध्दांजलि दी गयी। प्रधान लिपिक राकेश कुमार दुबे ने कहा कि निवर्तमान डीपीओ कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण महिनों भर उनका ईलाज चल रहा था। उनका निधन  पुरे शिक्षा विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है। केआरपी देव कुमार ने कहा कि निवर्तमान डीपीओ का असमय जाना हृदय को झकझोरने वाला पल है। सरल, विनीत, मधुरभाषी, प्रसन्नचित्त रहना ये सभी गुण उनमें था। ऐसे व्यक्तित्व के लोग मिलना बहुत ही दुर्लभ होता है। इस दु:ख की घड़ी में उपस्थित एसआरजी मधुरेन्द्र दत्त शर्मा, प्रधान लिपिक राकेश कुमार दुबे, लिपिक चन्द्र भूषण प्रसाद, विरेंद्र कुमार, सुशील कुमार सिन्हा, महेश दास, रजनीश कुमार, अजित कुमार सिंह, लाल बहादुर राय, केआरपी देव कुमार, रमेश कुमार, शिक्षा सेवक विनोद कुमार, अनिल कुमार महतो, कैलाश रजक, चन्दन कुमार, रामवृक्ष सदा, नरेश रजक आदि ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना किया।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा देव कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments