शादी के बाद मांगी दहेज में तीन लाख रुपये के साथ मोटरसाइकिल नहीं देने पर नवविवाहिता की जान से मार देने का लगाया पिता ने आरोप
शादी के बाद मांगी दहेज में तीन लाख रुपये के साथ मोटरसाइकिल नहीं देने पर नवविवाहिता की जान से मार देने का लगाया पिता ने आरोप
वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जुलाई,2020 ) ॥ शादी के बाद मांगी दहेज में तीन लाख रुपये के साथ मोटरसाइकिल नहीं देने पर नवविवाहिता की जान से मार देने का लगाया पिता ने आरोप । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि
वारिसनगर सारी पंचायत के मणिपुर निवासी अंजली भारती जो की सुजीत कुमार की पत्नी है । उसे ससुरालवालों ने नशीली पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी । जिसकी सूूूचना मिलतेे ही मृतक के पिता खगड़िया निवासी रंजीत प्रसाद ने मथुरापुर ओपी थाना में मृृृतिका के पति सहित ससुर इत्यादि
को शादी के बाद दहेज मांगने नहीं देने पर जान से मार देने का आरोप लगााते हुऐ लिखितआवेदन दिया ।
जिसमेंं लिखा है कि शादी बाद लड़का वालों ने 03 लाख रुपये और एक बाईक की मांग कर रहे थे और नहींं देने पर लड़की को जान मार देने की बराबर धमकी दी जा रही थी । और अंत मेंं आज नशीली दवा खिलाकर हत्या कर दी गई। मृतिका के पिता ने नामजद आरोपी नवविवाहिता के पति समेत उसके ससुर मिथलेश महतो सहित पूजा कुमारी, शशि भूषण महतो को आरोपी बनाया है । मृतक के पिता के आवेदन पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ नवविवाहिता के ससुर मिथलेश महतो को गिरफ्तार कर लिया वहीं अन्य आरोपी फरार है । जिसकी तलाश पुलिस द्वारा किया जा रहा है । साथ ही थाना प्रभारी संजय कुमार ने नवविवाहिता की लाश को अंतपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल भेज दिया ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti
Comments